जानकारी देते निदेशक फादर माइकल.
Dhanbad News: ग्रुप के निदेशक फादर माइकल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी. अगले सत्र से ग्रुप के सभी स्कूलों में एलकेजी हो जायेगी कॉपी लेसDhanbad News:धनबाद व चंद्रपुरा में डी-नोबिली ग्रुप के सभी स्कूलों में अगले सत्र (2025-26) से फीस में छह प्रतिशत की वृद्धि की जायेगी. यह जानकारी मंगलवार को ग्रुप के निदेशक फादर माइकल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि स्कूल फीस में दो साल के बाद बढ़ोतरी की जायेगी. उन्होंने बताया कि फीस वृद्धि से पहले इस बात का ध्यान रखा गया है कि अभिभावकों पर अधिक बोझ नहीं बढ़े.
एलकेजी की पढ़ाई हो जायेगी कॉपी लेस
डी-नोबिली ग्रुप के निदेशक माइकल ने बताया कि इस सत्र में डी-नोबिली सीएमआरआइ में पायलट प्रोजेक्ट के तहत एलकेजी की पढ़ाई कॉपी लेस कर दिया गया था. इसका काफी अच्छा फीड बैक आया है. इसे देखते हुए सभी स्कूलों में एलकेजी की पढ़ाई कॉपी लेस की जायेगी. बच्चों को अब कॉपी नहीं दी जायेगी. इसकी जगह असाइनमेंट सीट दिया जायेगा. इसी सीट पर क्लास वर्क करवाया जायेगा. उन्होंने बताया कि डी-नोबिली स्कूल सीएमआरआइ में अगले सत्र से यूकेजी को भी कॉपी लेस कर दिया जायेगा. फादर माइकल ने बताया कि डी-नोबिली ग्रुप में एजुकेशन क्वालिटी को बेहतर बनाये रखने के लिए निरंतर सकारात्मक प्रयोग किया जाता है. इसके तहत अगले सत्र से ग्रुप के सभी स्कूलों में 10 दिन बैग लेस डे रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है