धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को धनबाद में बाबासाहेब आंबेडकर सम्मान यात्रा निकाली. इस दौरान संविधान की रक्षा का संकल्प लिया गया. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा की मांग की गयी. यात्रा के समापन के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया. इसमें अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी. सम्मान यात्रा नेतृत्व करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि बाबासाहेब के सम्मान और संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी कर हर कार्यकर्ता सड़क से संसद तक संघर्ष करेगा. वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जब तक गृह मंत्री माफी नहीं मांगते हमारा आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी, अशोक सिंह, मदन महतो, शमशेर आलम, सीता राणा, मनोज यादव, राजेश्वर यादव, रविरंजन सिंह, अमीर हाशमी, रामगोपाल भुवानिया, योगेंद्र सिंह योगी, मंटू दास, कयूम खान, ऋषिकांत यादव, इरफान खान चौधरी, संजय जयसवाल, पप्पू पांडे, राजेश राम, पूर्णेदु सिंह, राजू दास, अख्तर खान गुड्डू, संतोष कुमार चौधरी, प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, बिरेंद्र गुप्ता, जीतेश सिंह, कामता पासवान, हरेंद्र शाही, गंगा बाल्मिकी, गोपाल कृष्ण चौधरी, जयप्रकाश चौहान, मृत्युंजय सिंह, पप्पू पासवान, मनोज कुमार हाड़ी, बिट्टू सिंह, अजय कुमार, गोपाल धारी, धनेश्वर सिंह, गौतम पासवान व शहजादा हुसैन आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें
गृह मंत्री की टिप्पणी के खिलाफ बसपा का धरना
बाबा साहब डॉ बीआर आंबेडकर के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कथित टिप्पणी तथा उनकी बर्खास्तगी की मांग को लेकर बसपा ने मंगलवार को धरना दिया. मुख्य वक्ता बसपा नेता सुबल दास ने कहा बाबा साहब के सम्मान में बसपा आगे आर पार की लड़ाई लड़ेगी. सभा की अध्यक्षता बसपा के जिलाध्यक्ष अभय कुमार तथा संचालन जिला प्रभारी सुनील कुमार रविदास ने किया. कार्यक्रम को पूर्व प्रदेश सचिव गौतम कुमार, जिला उपाध्यक्ष गणेश भारती, जिला महासचिव मनोज दास, पूर्व जिला अध्यक्ष बाबूराम मांझी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मोहन सिंह यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बाबूलाल दास व अनवरी खातून, बामसेफ के पूर्व जिला संयोजक हीरालाल राम सहित कई ने संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है