Patna News: पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने एक मछुआरे को गोली मार दी है. इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. घटना के विरोध में आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने नवादा गेट के पास NH-31 को जाम कर दिया है. मृतक की पहचान नवादा गांव के 45 वर्षीय महेंद्र सहनी के रूप में की गई है.
रंगदारी का विरोध करने पर मारी गोली
परिजनों ने बताया कि मंगलवार को महेंद्र सहनी 20 मछुआरों के साथ मछली पकड़ने नाव से छतरपुरा गंगा घाट की ओर जा रहे थे. इसी दौरान मोर और बरहपुर गांव के बीच अज्ञात अपराधियों ने रोक लिया और रंगदारी मांगी. इस बात का विरोध करने पर बदमाशों ने मछुआरे के सीने में गोली मार दी. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में देर रात उसकी मौत हो गई.
Also Read: बिहार में ट्रेन हादसा, रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस में अचानक लगी आग, एसी बोगी में मची चीख-पुकार
पहले भी अपराधियों ने की थी रंगदारी की मांग
परिजनों ने बताया कि पहले भी अपराधियों ने रंगदारी मांगी थी. जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी, लेकिन रंगदारों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रत्येक नाव से 1-1 हजार की डिमांड की जाती है. रंगदारी नहीं देने पर धमकी दी जाती है. मृतक अपने घर में कमाने वाला इकलौता इंसान था. मोकामा थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि मामले की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है. अपराधियों की तलाश की जा रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें