Parenting Tips: हर बच्चा एक दूसरे से अलग होता है लेकिन फिर भी उनमें कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो एक समान ही होती हैं. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर छोटे-छोटे बच्चे हैं. आज हम आपको प्यार, केयर और सपोर्ट के अलावा भी कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी चाहत हर बच्चे को अपने माता-पिता से होती है. जब आप अपने बच्चों को ये चीजें देते हैं तो आप दोनों के बीच का रिश्ता और भी ज्यादा गहरा हो जाता है. तो चलिए इन चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
बिना जज किए बातों को सुनें
हर बच्चे की यह चाहत होती है कि उसके माता-पिता उसकी बातों को बिना जज किये हुए सुनें. जब आप ऐसा करते हैं तो उनके लिए एक सेफ स्पेस का निर्माण होता है और वे अपने आप में काफी सुरक्षित महसूस करते हैं. जब आप ऐसा करते हैं तो वे आपसे बिना डरे या फिर झिझके चीजों को शेयर कर पाते हैं.
यहां पढ़ें पैरेंटिंग से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: आयुर्वेद की मदद से अपने बच्चे के दिमाग को करें तेज, हर काम में मिलेगी सफलता
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों में कभी नहीं होगी आत्मविश्वास की कमी, आज ही अपनाएं ये तरीके
खुलकर करे प्यार
बच्चे चाहते हैं कि उनके पैरेंट्स खुलकर उनसे प्यार करें. उन्हें गले लगाएं, प्यार भरे शब्द कहें, छोटे-छोटे हाव भावों से उन्हें जरूरी महसूस कराएं. जब पैरेंट्स ऐसा करते हैं तो उनके बच्चों को इमोशनली ग्रो करने में काफी मदद मिलती है.
बिना जबरदस्ती किए एडवाइस दें
हर बच्चा यह चाहता है कि उसके पैरेंट्स उसे सलाह तो दें लेकिन इन्हें उसपर थोपे नहीं. बच्चों को अपने फैसले खुद लेने की आजादी मिले. जब आप ऐसा करते हैं तो तो उन्हें एक आजादी का एहसास होता है. केवल यहीं नहीं, जब आप ऐसा करते हैं तो आपके बच्चों को एक सपोर्ट का भी एहसास होता है.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: भूलकर भी मेहमानों के सामने बच्चों से न कहें ये बातें, रिश्ते में आएगी कड़वाहट
उनके पैशन में इंटरेस्ट दिखाए
हर बच्चा चाहता है कि उसके पैरेंट्स उसके इंटरेस्ट में रुचि दिखाए और साथ ही उनका सपोर्ट भी करे. बच्चे चाहते हैं कि उनके पैरेंट्स उनके सपनों और हॉबीज को भी समझे. जब पैरेंट्स ऐसा करते हैं तो बच्चे अंदर से आत्मविश्वास से भर जाते हैं.
उनके साथ बिताए समय
बच्चे चाहते हैं कि उनके पैरेंट्स उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं. जब पैरेंट्स अपने बच्चों के साथ समय बिताते हैं तो बच्चों को काफी अच्छा महसूस होता है और उन्हें यह भी लगता है कि पैरेंट्स उन्हें वैल्यू भी देते हैं. जब पैरेंट्स बच्चों के साथ समय बिताते हैं तो ऐसे में उनका रिश्ता गहरा भी होता चला जाता है.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: हर सुबह अपने बच्चों से जरूर कहें ये बातें