Atal Bihari Vajpayee Jayanti: पटना में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. राजधानी के पाटलिपुत्र पार्क में पूर्व पीएम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत कई मंत्रियों ने श्रद्धांजलि दी.
अटल जी ने नीतीश को सुशासन स्थापित करने के लिए भेजा था
इस मौके पर मौके पर विजय सिन्हा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराफत और शैतान के बीच लड़ाई है. सुशासन और कुशासन के बीच की लड़ाई है. लालू यादव ने बिहार को गुंडा राज में तब्दील किया. बिहार में फ्रॉड की राजनीति की शुरुआत की. लालू राज्य के बर्बादी का सबसे बड़े नायक हैं. अटल जी ने नीतीश कुमार को सुशासन स्थापित करने के लिए भेजा था. बता दें कि तेजस्वी ने कहा था कि बिहार का सीएमओ दिल्ली से चल रहा है. नीतीश कुमार 4 लोगों के कंट्रोल में काम कर रहे हैं. इस पर विजय सिन्हा ने प्रतिक्रिया दी है.
Also Read: 15 दिनों बाद पकड़ा गया खूंखार तेंदुआ, दर्जनों लोगों को किया था जख्मी, देखिए रेस्क्यू का वीडियो
तेजस्वी सिर्फ आरोप लगाने का काम करते हैं
इस मौके पर जेडीयू के सीनियर नेता और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव कुछ भी बोलते रहते हैं. कभी पॉजिटिव बात नहीं करते हैं. सिर्फ निगेटिव ही बोलते हैं. तेजस्वी सिर्फ आरोप लगाने का काम करते हैं. उन्हें कानून और संविधान की जानकारी नहीं है. वहीं पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आरजेडी पार्टी खुद हाई जैक हो गई है. तेजस्वी ने लालू को हाई जैक कर लिया है. लालू यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, लेकिन सभी फैसले तेजस्वी लेते हैं.