15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर-बौंसी रोड पर अब गड्ढों से मिलेगी मुक्ति, हंसडीहा तक फोरलेन का भी जानिए कब खुलेगा टेंडर…

Bihar Road Project: भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन सड़क के टेंडर की तारीख सामने आयी है. वहीं भागलपुर बौंसी सड़क के मरम्मत का भी काम शुरू हो रहा है.

Bihar Road Project: भागलपुर-बौंसी मार्ग में जगह-जगह टूटी सड़कों की मरम्मत करायी जायेगी. एजेंसी का चयन करके उन्हें निर्देश दे दिया गया है. चयनित एजेंसी को 14 जनवरी से पहले मेंटेनेंस कार्य पूरा करना होगा. इस बार सभी गड्ढों को भरने के साथ उसे सीज भी किया जाना है, ताकि दोबारा गड्ढों से मेटेरियल नहीं उखड़ सके. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के संभावित कार्यक्रम को देखकर भी सड़क को गड्ढामुक्त करना महत्वपूर्ण बताया गया है. बौंसी मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में भी सीएम पहुंच सकते हैं. वहीं भागलपुर-भलजोर (हंसडीहा) फोरलेन का भी बड़ा अपडेट आया है.

जर्जर है सड़क का हाल, खतरनाक बन गयी है सड़क

एनएच डिवीजन ने भागलपुर से हंसडीहा सड़क को खतरनाक माना था. मुख्यालय को भेजी प्राक्कलन रिपोर्ट में सुरक्षित यातायात की दृष्टि से राहगीरों के लिए इस सड़क को खतरनाक बताया गया था. समय पर मेंटेनेंस नहीं होने से सड़क का हाल जर्जर है. जल्द से जल्द इस सड़क के मरम्मत की मांग की गई थी. एनएच डिवीजन ने दो फेज के लिए प्राक्कलन बनाकर भेजा था, जिसे मंत्रालय ने मंजूरी दी थी और निविदा की प्रक्रिया पूरी कर एजेंसी का चयन किया गया है.

ALSO READ: गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के लिए मांगा भारत रत्न, बिहार चुनाव के लिए कर दी बड़ी भविष्यवाणी

कटिहार की एजेंसी करायेगी मरम्मत, खर्च होंगे 73 लाख रुपये

भागलपुर-हंसडीहा मार्ग (एनएच 133ई) का मेंटेनेंस कार्य कटिहार की अमित कुमार गुप्ता फर्म को मिला है. एनएच के अभियंता के अनुसार बुधवार से मेंटेनेंस कार्य शुरू होगा. मेंटेनेंस का काम दो हिस्सों में कराया जायेगा. इसपर करीब 73 लाख रुपये खर्च होंगे.

जानें, कहा-कहां होगा मेंटेनेंस कार्य

  • भागलपुर बायपास थाने से जगदीशपुर तक (किमी 05 से किमी 16 तक) : 22.56 लाख रुपये
  • जगदीशपुर से ढाका मोड़ तक (किमी 16 से किमी 37 तक) : 37.28 लाख रुपये

यहां सबसे ज्यादा खराब है सड़क : पुरैनी, जगदीशपुर और कटियामा गांव के पास.

फोरलेन निर्माण के लिए कब खुलेगा टेंडर?

भागलपुर-भलजोर (हंसडीहा) फोरलेन का निर्माण दो चरणों में होगा. पहले चरण में भागलपुर से ढाका मोड़ तक के लिए टेंडर खुलने की तिथि लगातार टाली जा रही है. यानी, भूअर्जन को लेकर बार-बार टेंडर की तिथि बढ़ रही है. 18 दिसंबर को खुलने वाली निविदा अब 22 जनवरी को खोली जायेगी. एनएच के अधीक्षण अभियंता उमाशंकर प्रसाद के अनुसार गड्ढों को भरने के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है. मेंटेनेंस कार्य सही से किया जाये इसके लिए निर्देश दिए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें