Bihar Politics: बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने तेजस्वी यादव को चाणक्य और लालू यादव को नकली चंद्रगुप्त बताया है. आज यानी बुधवार को मीडिया के लोगों से बातचीत के दौरान जब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से पूछा गया कि तेजस्वी यादव बिहार की सरकार को अमित शाह की ओर से चलाने का आरोप लगा रहे हैं. इसपर उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग सिर्फ भ्रम फैलाना चाहते हैं. इन लोगों के पास कोई काम नहीं है, नेता प्रतिपक्ष की भाषा यही है.
इन लोगों ने बिहार को बर्बाद कर दिया
उन्होंने आगे कहा कि इन्हीं के कुशासन को खत्म करने के लिए नीतीश कुमार आए और उन्होंने सुशासन का राज स्थापित किया. ये लोग क्या बोलेंगे? इन लोगों ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने लालू प्रसाद यादव को बिहार की बर्बादी का सबसे बड़ा नायक बताया.
फरोडिज्म की राजनीति कतई नहीं चलेगी: विजय सिन्हा
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि लड़ाई सुशासन और कुशासन की है. लड़ाई शराफत और शैतान की है. अराजकता फैलाने वाले लोगों के हाथ में बिहार के भविष्य को गिरवी नहीं रखा जा सकता है. बिहार के अंदर फरोडिज्म की राजनीति कतई नहीं चलेगी. नकली चंद्रगुप्त जैसे लालू यादव ने सत्ता में आकर बिहार को बर्बाद किया है. बता दें, विजय सिन्हा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 100वीं जयंति पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने राजद पर हमला बोला.
बिहार राजनीति से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
उधर, तेजस्वी यादव के बयान पर जेडीयू नेता और एमएलसी नीरज कुमार ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव ईडी और सीबीआई के संपर्क में हैं. कौन किसको हैक करता यह इतिहास में दर्ज है. आपके माता-पिता के शासनकाल को गृह विभाग अघोषित रूप से शहाबुद्दीन चलाते थे और आपके मामा अघोषित रूप से वित्त विभाग चलाते थे. साधु यादव और सुभाष यादव के समय में फर्नीचर और गाड़ियां भी सुरक्षित नहीं थीं. आदमी का सुरक्षित होना तो अलग बात था.”
ALSO READ: Bihar Politics: तेजस्वी यादव पर भड़के केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, CM नीतीश को लेकर दिया बड़ा बयान