PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खजुराहो में कांग्रेस पार्टी और उनकी सरकारों पर हमले का सिलसिला जारी रखते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार घोषणाएं करने में माहिर थीं, लेकिन लोगों को उसका लाभ कभी नहीं मिला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में शिलान्यास के 30-35 साल बाद भी योजनाएं पूर्ण नहीं हुईं हैं. जब प्रधानमंत्री बनने के बाद मैं इन योजनाओं का हश्र देखता हूं तो मुझे आश्चर्य होता है.
कांग्रेस की नीयत में खोट है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में विकास योजनाओं का हश्र इसलिए इस तरह का हुआ, क्योंकि कांग्रेस की नीयत ही ऐसी थी. वे योजनाओं की घोषणाएं वोट के लिए करते थे, लेकिन उसे पूरा कभी नहीं किया. हमने कई ऐसी घोषणाएं की, जिनका लाभ आम लोगों को घोषणा के साथ ही मिल रहा है. किसान सम्मान निधि इसी तरह की एक योजना है. आज देश में इस सम्मान से हजारों किसानों को लाभ मिल रहा है.
जलसंरक्षण की सोच बाबा साहेब की थी
पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी की सबसे बड़ी चुनौती है जल सुरक्षा. इस कालखंड में वही देश आगे बढ़ पाएगा जिसके पास पर्याप्त जल और पर्याप्त जल प्रबंधन होंगा. उन्होंने कहा खेत-खलिहान तभी समृद्ध होंगे जब जल होगा, उद्योग-धंधे तभी फलेंगे-फूलेंगे जब जल होगा. उन्होंने कहा कि केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के तहत बांध का उद्घाटन किया गया है. इससे लगभग 11 लाख हेक्टेयर भूमि तक नल से जल पहुंचेगा. हमारी सरकार ने जल सुरक्षा के लिए पर्याप्त और जरूरी प्रयास किया है.
जलसंरक्षण के लिए बाबा साहेब के प्रयास अनमोल
पीएम मोदी ने कहा कि देश में जल संसाधनों की रक्षा के लिए बाबा साहेब आंबेडकर ने सर्वाधिक प्रयास किए.लेकिन कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहेब को जल संरक्षण का श्रेय नहीं दिया. जलसंरक्षण के लिए बाबा साहेब के प्रयास अनमोल हैं. पीएम मोदी ने खजुराहो में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया.