बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय को बीजेपी ने हैक कर लिया है और प्रदेश को 4-5 लोग चला रहे है. तेजस्वी के इस बयान के बाद जेडीयू ने तेजस्वी पर जोरदार हमला बोला है. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ‘राजनीतिक रूप से कौन किसको हैक करता है आपके माता-पिता का शासनकाल इसका साक्षात उदाहरण है.
लालू यादव के दौर में गुंडे चलाते थे सरकार: JDU
पिछले दिनों अपनी यात्रा के दौरान तेजस्वी ने कहा था कि बीजेपी बिहार का CMO दफ्तर चला रही है. इनके चार नेता हैं, दो दिल्ली चले गए हैं दो पटना में हैं. यह पूरी तरह से बीजेपी के संपर्क में हैं और पूरी तरीके से बिहार को अमित शाह कंट्रोल कर रहे हैं. तेजस्वी के इस आरोप पर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि कौन किसको हैक करता है यह जानते हैं. लालू-राबड़ी के दौर में वित्त विभाग कौन चलाता था? अघोषित रूप से आपके मामा सुभाष यादव और साधु यादव. उस वक्त राज्य में फर्नीचर तक सुरक्षित नहीं रहता था. गाड़ियां सुरक्षित नहीं रहती थी और त्राहिमाम मचा हुआ था. गृह विभाग का अघोषित जिम्मा सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पास था. आखिर इस बिहार में क्या हो रहा था. प्रदेश को उन दिनों गुंडे चलाते थे
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नीतीश कुमार को कोई इग्नोर नहीं कर सकता
नीरज कुमार ने आगे कहा कि नीतीश कुमार का शासनकाल इस बात का गवाह है कि हम जब राजनीतिक सिजेरियन इंजेक्शन देते हैं तो वो दर्द असहाय करता है और पीड़ा भी असहाय होता है. यही वजह है कि इस इंजेक्शन के बाद आप सड़क पर आ गए, विधानसभा उपचुनाव में चारों खाने चित, लोकसभा में राजनीतिक दुर्दशा है. यह नीतीश कुमार है जिनको कोई लव करे या हेट करे लेकिन उनको कोई इग्नोर नहीं कर सकता है.
इसे भी पढ़ें: समय आ गया है बांग्लादेशियों की पहचान कर देश से बाहर निकाला जाए, मोदी के मंत्री का ऐलान