25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सासाराम के बाल सुधार गृह से 8 बच्चे फरार, रोहतास पुलिस ने किया सकुशल बरामद

Bihar News: बिहार के सासाराम स्थित बाल सुधार गृह से मंगलवार की देर रात 8 विधि विरुद्ध फरार बालक को पुलिस की तत्परता से बरामद किया गया.

Sasaram News: बिहार के सासाराम से बड़ी खबर आ रही है, जहां पर आठ विधि विरुद्ध बालक बाल सुधार गृह की चहारदीवारी कूद कर फरार हो गए. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई. घटना की सूचना पर पहुंची आसपास के कई थानों की पुलिस ने आनन-फानन में आसपास के इलाकों की नाकेबंदी कर बच्चों की खोजबीन के लिए छापेमारी शुरू कर दी. हालांकि रोहतास पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सभी फरार बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है. इसके बाद पुलिस विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

रात में गिनती के दौरान कम मिले बाल अपराधी

एसपी ने बताया कि रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाढ़ी गांव में स्थित बाल सुधार गृह में दुष्कर्म, हत्या, चोरी जैसे संगीन मामलों के बालकों को रखा गया है. जिसमें से ज्यादातर रोहतास जिले के ही रहने वाले हैं. मंगलवार रात को जब बच्चों की गिनती होने लगी तो 8 बालक गायब मिले. जिसके बाद बाल सुधार गृह के अधीक्षक द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद आसपास के थानों की पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. देर रात तक छापामारी के बाद सभी फरार बालकों को दरिगांव थाना क्षेत्र के सिकरिया और मलांव गांव के पास से बरामद किया गया.

बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

बाल अपराधी कैसे हुए फरार

बाल सुधार गृह में मौजूद आठ बाल अपराधियों ने योजना बनाकर फरार होने की साजिश रची. इसके बाद बच्चों ने सबसे पहले बाथरूम के दरवाजे को तोड़ा. फिर खिड़की के ग्रिल में मजबूत और लंबा कपड़ा बांधकर सभी बाहर निकल गए. घटना के बाद से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और बाल सुधार गृह की व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. घटना के पीछे सुधार गृह की सुरक्षा में हुई चूक की जांच की जा रही है. -डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Also Read: Bihar Crime: गया के फुलसाथर में युवक की गला दबाकर हत्या, एक महिला को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें