Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है. आप नेता और दिल्ली की सीएम आतिशी ने हाल में ही मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में जहां से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं उस इलाके में बीजेपी पैसे बांट रही है. उन्होंने बीजेपी नेता परवेश वर्मा का नाम लिया है. सीएम आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद परवेश वर्मा झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओं को 11-11 सौ रुपये दिए हैं.
AAP ने लगाया वोट खरीदने का आरोप
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इससे पहले परवेश वर्मा पर पैसे देकर वोट खरीदने का आरोप लगाया है. आतिशी ने आरोप लगाया कि वो सांसद के तौर पर मिले पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने महिलाओं को 1100-1100 रुपये बांटे हैं. आतिशी ने कहा कि “मैं ईडी और सीबीआई को सूचित करना चाहती हूं कि करोड़ों रुपये की नकदी अभी भी परवेश वर्मा के घर पर है. उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह करते हुए कहा कि ईडी और दिल्ली पुलिस उनके आधिकारिक आवास पर छापा मारे और उन्हें तुरंत गिरफ्तार करे.
आतिशी के आरोपों का बीजेपी ने किया खंडन
बीजेपी ने दिल्ली की सीएम आतिशी के आरोपों का खंडन किया है. पार्टी नेता और पूर्व सांसद परवेश वर्मा ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह खुश हैं कि वह दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की तरह शराब नहीं बांट रहे हैं. परवेश वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मेरे पिता की ओर से करीब 25 साल पहले शुरू किया गया राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्थान लोगों की मदद कर रहा है. गुजरात में भूकंप से तबाह हुए दो गांवों और ओडिशा में चक्रवात से तबाह हुए चार गांवों का पुनर्विकास किया है.”
परवेश वर्मा कहा कि संगठन ने कोविड-19 महामारी के दौरान ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराकर और पश्चिमी दिल्ली में एक केयर सेंटर खोलकर लोगों की जान बचाने में करोड़ों रुपये खर्च किए . वर्मा ने कहा कि आज मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि दिल्ली की सीएम आतिशी और पूर्व सीएम केजरीवाल हमारे काम की सराहना कर रहे हैं. मैंने यहां रहने वाली महिलाओं की दुर्दशा देखी है, जिसे केजरीवाल पिछले 11 सालों में नहीं देख पाए हैं. वर्मा ने कहा कि जब मैं उनसे मिला तो उन्होंने मुझे बताया कि उनके पास किसी तरह की सुविधा नहीं है. न तो पेंशन है, न ही राशन कार्ड है और न ही नौकरी या स्वास्थ्य सुविधाएं. मैंने फैसला किया कि मेरा संगठन मासिक आधार पर उनकी मदद के लिए एक योजना बनाएगा.
Also Read:
अरविंद केजरीवाल का दावा, प्रवेश वर्मा को CM चेहरा घोषित कर सकती है बीजेपी
Big Accident: उत्तराखंड के भीमताल में बड़ा हादसा, खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, कई लोग घायल