Baby John Box Office Day 1: वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर बेबी जॉन आखिरकार क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. कैलीज की ओर से निर्देशित फिल्म को एटली कुमार की ओर से निर्देशित थेरी का रीमेक माना जा रहा है. इसमें सलमान खान का धमाकेदार कैमियो भी है. नेटिजन्स ने सोशल मीडिया पर बेबी जॉन को मिक्स रिव्यू दिए हैं. आइये जानते हैं ओपनिंग डे पर फिल्म ने कितने करोड़ की कमाई कर ली है.
वरुण धवन की बेबी जॉन ने ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़
sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो वरुण धवन की फिल्म ने ओपनिंग डे पर सुबह और दोपहर के शोज मिलाकर 12.51 करोड़ की कमाई कर ली है. रात के शोज के बाद कलेक्शन और बढ़ने की उम्मीद है. 25 दिसंबर को मूवी की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 21.35 प्रतिशत थी. बॉक्स ऑफिस पर बेबी जॉन की टक्कर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के साथ हो रही है. एक्शन थ्रिलर रिलीज के 21 दिन बाद भी शानदार कमाई कर रही है.
क्या है बेबी जॉन की कहानी
बेबी जॉन की कहानी डीसीपी सत्या वर्मा आईपीएस (वरुण धवन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक बहादुर पुलिस अधिकारी है और खतरनाक राजनेता बब्बर शेर (जैकी श्रॉफ) से लड़ता है. बब्बर अपने बेटे के मौत का बदला लेना चाहता है. इधर सत्या के घर में सिर्फ उसकी एक बेटी बची है. ऐसे में वह उसे बचाने के लिए केरल में एक सिंपल जीवन जीता है. फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने भी मूवी को 3 रेटिंग दी है.
यह भी पढ़ें- Baby John X Review: सलमान खान के एक्शन पर खूब बजी सीटियां, बेबी जॉन देखने से पहले पढ़ें रिव्यू
यह भी पढ़ें- Baby John Review: ब्लॉकबस्टर है इमोशन्स, एक्शन, म्यूजिक के साथ वरुण धवन की शानदार एक्टिंग से सजी यह फिल्म