22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन ने भीम चूल्हा के पास रेलवे टनल के निर्माण का लिया जायजा

L Murugan Palamu Visit: केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन 3 दिन की पलामू यात्रा के दौरान भीम चूल्हा के पास बन रहे रेलवे टनल के कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने लोगों की समस्या सुनी और उनके समाधान का निर्देश अधिकारियों को दिया.

L Murugan Palamu Visit: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरूगन ने 3 दिन की झारखंड यात्रा के आखिरी दिन पलामू जिले में भीम चूल्हा के पास बन रहे रेलवे टनल के कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्र का दौरा भी किया. दूरदर्शन कार्यालय परिसर में मंत्री ने पौधरोपण किया. आकाशवाणी से स्थानीय दर्शकों को अपना संदेश दिया. पलामू जिले के मोहम्मदगंज में नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का उन्होंने निरीक्षण किया.

मंत्री ने लोगों की समस्या का शीघ्र समाधान करने का दिया निर्देश

रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की जानकारी ली. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अपनी समस्याएं लेकर केंद्रीय मंत्री के पास पहुंचे. मंत्री ने सभी की बातें सुनीं और वहां मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों की समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करें. केंद्रीय मंत्री ने रेलवे स्टेशन के पास मौजूद पर्यटन स्थल भीम चूल्हा के पास बन रहे रेलवे टनल का भी जायजा लिया.

आकाशवाणी से पलामू के लोगों को दिया संदेश

इससे पहले, सुबह में मंत्री ने पलामू में उनसे मिलने आए गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. इसके बाद उन्होंने अपने दौरे के आखिरी दिन जिले के आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्र का दौरा किया. डाल्टेनगंज आकाशवाणी केंद्र में संसाधनों के बारे में जानकारी ली. आकाशवाणी केंद्र से उन्होंने अपने संदेश में कहा कि पलामू की धरती पर आकर उन्हें अच्छा लगा.

पलामू की ताजा खबरें यहां पढ़ें

3 दिन की यात्रा पर पलामू आए थे केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन

केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन 3 दिन की पलामू यात्रा पर आए थे. इस दौरान उन्होंने जिले में आकांक्षी जिला विकास कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, आधारभूत संरचना, कौशल विकास और वित्तीय समावेशन से जुड़े अभियानों की समीक्षा की. अपने विचार और सुझाव भी साझा किये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Also Read

बाबानगरी देवघर का न्यूनतम तापमान लगातार दूसरे दिन सबसे कम, जानें कल कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया झारखंड, संताली भाषा को दिलाई संवैधानिक मान्यता

शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, न्यू ईयर से पहले खरसावां में शुरू हुआ ये अभियान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें