22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Veer Baal Diwas: प्रधानमंत्री कल ‘सुपोषित पंचायत अभियान’ का करेंगे शुभारंभ

वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 17 बच्चों को बाल वीर पुरस्कार के लिए चुना गया है, जिसमें 7 लड़के और 10 लड़कियां शामिल हैं.

Veer Baal Diwas: बच्चों को देश के भविष्य की नींव के रूप में सम्मानित करने वाले एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम, ‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ‘सुपोषित पंचायत अभियान’ का शुभारंभ करेंगे. इस अभियान का मकसद पोषण संबंधी सेवाओं के क्रियान्वयन मजबूत कर सक्रिय सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करके पोषण संबंधी परिणामों को और बेहतर बनाना है. इस दौरान युवा लोगों को जोड़ने, बाल वीर दिवस के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और राष्ट्र के प्रति साहस और समर्पण की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए देशभर में कई पहल भी शुरू की जाएगी. 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित

माईगव और माई भारत पोर्टल के जरिये इंटरैक्टिव क्विज सहित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं की एक श्रृंखला का आयोजन होगा. स्कूलों, बाल देखभाल संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों में कहानी सुनाना, रचनात्मक लेखन, पोस्टर बनाना जैसी गतिविधियां आयोजित होगी. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) के पुरस्कार विजेता भी मौजूद रहेंगे. देश में पहली बार राष्ट्रीय बाल पुरस्कार गणतंत्र दिवस की बजाय 26 दिसंबर को दिया जायेगा. राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से पुरस्कृत होने वाले सभी 17 बच्चों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सम्मानित करेंगी. सभी विजेता को पदक, प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र पुस्तिका दिया जायेगा.  

क्यों मनाया जाता है वीर बाल दिवस

प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में इस बार 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 17 बच्चों को बाल वीर पुरस्कार के लिए चुना गया है, जिसमें 7 लड़के और 10 लड़कियां शामिल हैं. वीर बाल दिवस हर साल 26 दिसंबर को मनाया जाता है. यह दिन विशेष रूप से सिख गुरु गोबिंद सिंह जी के दोनों साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत के याद में मनाया जाता है. बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जो 7 और 5 वर्ष के थे, उन्हें मुगल सेना ने गिरफ्तार किया था और वर्ष 1705 में 26 दिसंबर को इन महान सपूतों को धर्म नहीं बदलने पर जिंदा दीवार में चिनवा दिया था. इस शहादत को नमन करने के लिए वीर बाल दिवस मनाया जाता है. गौरतलब है कि 9 जनवरी 2022 को गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों की शहादत की स्मृति में ‘वीर बाल दिवस’ मनाने की घोषणा की थी. इस कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी उद्घाटन भाषण देंगी और राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं सहित लगभग 3500 बच्चे शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें