22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Startup: वैश्विक स्तर पर स्टार्टअप का हब बन रहा है भारत

मौजूदा समय में देश में ऐसे 73 हजार स्टार्टअप है, जिसमें कम से कम एक महिला निदेशक है, जबकि देश में 157066 स्टार्टअप को केंद्र सरकार ने सहयोग दिया है. आंकड़ों से साफ जाहिर होता है कि इनोवेशन के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है. साथ ही 100 स्टार्टअप यूनिकॉर्न बन चुके है.

Startup: देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने में स्टार्टअप योजना का अहम योगदान रहा है. सरकार के प्रयास के कारण भारत में एक सशक्त स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित हुआ है. इसके कारण वैश्विक स्तर पर स्टार्टअप के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है. मौजूदा समय में देश में  ऐसे 73 हजार स्टार्टअप है, जिसमें कम से कम एक महिला निदेशक है, जबकि देश में 157066 स्टार्टअप को केंद्र सरकार ने सहयोग दिया है.

महिलाओं की बढ़ी भागीदारी

आंकड़ों से साफ जाहिर होता है कि इनोवेशन के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है. साथ ही 100 स्टार्टअप यूनिकॉर्न बन चुके है. स्टार्टअप इकोसिस्टम मजबूत होने के कारण देश में इनोवेशन और उद्यमिता का भविष्य उज्जवल दिख रहा है. पिछले एक दशक में देश में उद्यमिता की भावना में व्यापक बदलाव आया है. बंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर जैसे शहर इनोवेशन का केंद्र बनकर उभरे हैं. शहरों में इंटरनेट की उपलब्धता, युवा वर्कफोर्स की मौजूदगी के कारण विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप तेजी से बढ़ रहे हैं. 


उभरती तकनीक पर भी हो रहा है काम


फिनटेक, एडटेक, हेल्थ, ई-कॉमर्स के अलावा उभरती तकनीक जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन और आईओटी जैसे विषयों पर स्टार्टअप काम कर रहे हैं. इसके अलावा कृषि, रक्षा और अन्य स्थानीय समस्याओं को दूर करने के विषयों पर भी कई स्टार्टअप काम गठन हुआ है. स्पेस जैसे क्षेत्र में भी स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जा रहा है. डिपार्टमेंट ऑफ प्रमोशन एंड इंडस्ट्री के अनुसार 25 दिसंबर 2024 तक देश में स्टार्टअप की संख्या 157066 थी. स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, करों में छूट, वित्तीय सहायता सहित कई कदम उठाए गए. विभिन्न हितधारकों के बीच समन्वय बनाने के लिए भारत स्टार्टअप नॉलेज एसेस रजिस्ट्री(भास्कर) प्लेटफार्म गठन किया गया है. 


इस प्लेटफार्म पर स्टार्टअप, निवेशक, मेंटर, सेवा प्रदाता और सरकारी एजेंसी के बीच समन्वय बनाने का काम होता है. इसके अलावा अटल इनोवेशन मिशन और नेशनल इनिशिएटिव फॉर डेवलपिंग एंड हारनेसिंग इनोवेशन(निधि) उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी है. स्टार्टअप के कारण देश में 16 लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिले है और विदेशी निवेश आकर्षित करने में मदद मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें