पं मदन मोहन मालवीय की जयंती समारोह में एकजुटता पर दिया बलआशीष कुमार बब्बू के नेतृत्व में किया गया लोकमंच का गठन
पूर्णिया. सामाजिक उत्थान, बहुजन से जुड़ने तथा बदला नहीं बदलाव के संकल्प के साथ स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित भारत रत्न पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती समारोह संपन्न हुआ. समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी राजेश पाठक और संचालन समाजसेवी राहुल झा ने किया. जयंती समरोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी आशीष कुमार बब्बू ने कहा कि पं.मदन मोहन मालवीय का जीवन चरित्र हमारे भावी पीढ़ी के लिए अनुकरणीय है. समाज के सभी वर्गों का उत्थान उनके जीवन का मूलमंत्र था जो हमारे लिए प्रेरणादायी विरासत है. उन्होंने कहा मदन मोहन मालवीय ने बाबू जगजीवन राम को बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में पढ़ने की व्यवस्था करवायी. साथ ही दलित छात्रों के छात्रवृति की व्यवस्था की. हमें प्रेरणा लेनी चाहिए कि हम बहुजन को सम्मान दें. ब्राह्मण बहुजन एकजुटता अभियान चलाकर हमें सामाजिक समरसता मजबूत करना होगा. अब ब्राह्णण समाज को आशीर्वाद के साथ-साथ बहुजन से हाथ में हाथ मिलाकर आगे बढ़ने की जरूरत है. श्री बब्बू ने कहा कि हमारे पास शस्त्र और शास्त्र दोनों है. बहुजन पर अन्याय के खिलाफ शस्त्र से प्रतिकार करेंगे वहीं शास्त्र से उन्हें ज्ञान देकर आगे बढ़ने में सहयोग करेंगे. समारोह में अमित झा,संतोष मिश्र, राजीव राय बबली, राजीव मिश्र, अंजीत झा, पुष्कर मिश्र, शरतचंद्र झा, अनंत भारती, नटवर झा, दिलखुश झा, अजीत पाठक, रौशन झा, मनोज मिश्रा, राजीव झा, बादल झा, एसएम झा, राजन झा, सुमन ठाकुर, संतोष ठाकुर, सुमन झा, राघव ठाकुर, पप्पू गिरी, बौआ पांडे, अंकित झा, उदय शुक्ला, अरूण राय, आदि शामिल थे.लोकमंच के जरिेये चलाया जायेगा अभियान
इस बीच, आशीष कुमार बब्बू के प्रस्ताव पर लोकमंच नामक संगठन का गठन किया गया. समारोह में उपस्थित लोगों ने श्री बब्बू के नेतृत्व में चलने का प्रण लेते हुए उन्हें संयोजक का जिम्मा सौंपा. लोकमंच क उद्देश्य सामाजिक उत्थान, बहुजन से जुड़ाव, सामाजिक अभियान, युवा नेतृत्व को संबलता प्रदान करने के साथ संगठन का मूलमंत्र बदला नहीं बदलाव होगा. इससे पूर्व पं. मदन मोहन मालवीय तथा भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के तैल्य चित्र पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. शंख ध्वनि और मंत्रोचार से कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. युवाओं ने जोश के साथ श्री बब्बू का स्वागत करते हुए उनके नेतृत्व में सामाजिक अभियान बहुजन से जुड़ने तथा बदला नहीं बदलाव का संकल्प लिया.फोटो- 25 पूर्णिया 23- मंच पर मौजूद अतिथि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है