19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में धुत हंगामा कर रहे दो शराबी गिरफ्तार

गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया

हवेली खड़गपुर : खड़गपुर थाना पुलिस ने शराबियों पर लगाम लगाने के लिए बुधवार को सघन छापेमारी अभियान चलाया. जिसके तहत नशे में धुत दो शराबिों को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय रोड से धरहरा थाना क्षेत्र के करैली गांव निवासी जितेंद्र कुमार तथा बेलहर थाना क्षेत्र के मथुरा गांव निवासी प्रदीप कुमार साह को नशे की हालत में ब्रेथ एनालाइजर से जांच के उपरांत शराब पीने की पुष्टि हुई है. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया है.

अज्ञात वाहन के धक्के से एक वृद्ध महिला घायल

हवेली खड़गपुर : प्रखंड क्षेत्र के जमघट मोड़ के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों द्वारा उसे ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर खड़गपुर कनौली गांव निवासी सरिता देवी बाजार करने निकली हुई थी. तभी जमघट मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने वृद्ध महिला को पीछे से धक्का मारकर फरार हो गया. उसे स्थानीय लोगों एवं परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया है.

भीमबांध में चला बाल विवाह जागरुकता अभियान

हवेली खड़गपुर . खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के गंगटा पंचायत स्थित भीमबांध में परिवार विकास चंद्रशेखर नगर/कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के तत्वावधान में बाल विवाह जागरुकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर संस्था की ओर से जागरूकता अभियान के तहत बाल विवाह और बालश्रम के बैनर से पिकनिक स्थल को पाट दिया गया. जहां हजारों लोग बैनर के स्लोगन को पढ़ते एवं फोटो खिंचवाने लगे. वहीं गिद्धौर प्रखंड स्थित विनोबा भावे पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा रैली निकाली गयी. जिसमें बच्चें नारा लगा रहे थे हम बच्चों ने ठाना है. बाल विवाह मिटाना है. हम सबका है एक विचार. बाल विवाह मुक्त परिवार. मौके पर संस्था के विक्रम कुमार, प्रताप सिंह, विश्वास कुमार, रामवृक्ष महतो, जीवलाल यादव, पिंकी कुमारी मौजद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें