19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को प्रभु ईशु, महामना मालवीय व वाजपेयी के बारे में दी जानकारी

विभिन्न प्राइवेट स्कूलों में विश्वस्तरीय ख्याति प्राप्त प्रभु ईशा मसीह, पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में कार्यक्रमों की धूम रही.

लखीसराय. क्रिसमस दिवस पर बुधवार को शहर के विभिन्न प्राइवेट स्कूलों में विश्वस्तरीय ख्याति प्राप्त प्रभु ईशा मसीह, पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में कार्यक्रमों की धूम रही. नगर के वार्ड नंबर 33 के बौद्ध सर्किट स्थित नाथ पब्लिक स्कूल परिसर में बुधवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रभारी प्राचार्य राजवीर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी. स्कूल के डायरेक्टर विश्वनाथ प्रसाद ने कहा कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय शिक्षा के अग्रदूत के रूप में सदैव याद किये जायेंगे. उन्होंने प्रभु ईशा मसीह व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर उन्हें नमन किया. वहीं दूसरी ओर कैलाश नगर स्थित संत माइकल्स स्कूल के प्रांगण में निदेशक सुनील कुमार शर्मा की देखरेख में पंडित मदन मोहन मालवीय व भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेजी की जयंती मनायी गयी. मौके पर शिक्षक रामकुमार, संजीव कुमार, मनोज कुमार, दीपक कुमार, अमन कुमार, दीपा कुमारी, गौरी कुमारी आदि मौजूद थे.जबकि पचना रोड शिवपुरी मोहल्ला स्थित डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल का 25वां स्थापना दिवस मनाया गया. बच्चों के साथ डायरेक्टर धर्मेंद्र आर्य ने स्कूल के 25वें वार्षिकोत्सव को सेलिब्रेट किया. इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, मदन मोहन मालवीय की जयंती मनायी गयी. यहां उक्त महापुरुषों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण के साथ ही तुलसी पूजन एवं गायत्री पूजन एवं हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं कार्यानंद नगर स्थित प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल के प्रांगण में क्रिसमस डे, तुलसी पूजन दिवस और अटल-महामना जयंती के अवसर पर स्कूल में शिक्षा की बदली हुई ऑनलाइन व्यवस्था को लेकर अभिभावकों को जागरूक करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों अभिभावकों और शिक्षकों के साथ यूडाइस, ई-शिक्षाकोष, ज्ञानदीप पोर्टल, अपार आईडी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक रंजन कुमार, प्रज्ञा विकास वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष शर्मिला देवी, ब्रांच हेड मयंक मिश्रा, ऑफिस हेड श्वेता सिंह एवं नीतिका शिक्षक रामप्रवेश सिंह, शिक्षिका सरिता कुमारी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. दूसरी ओर रेहुआ रोड स्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में डायरेक्टर मुकेश कुमार ने प्रभु ईशु, मालवीय व वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. उन्होंने विश्व मानचित्र पर प्रभु ईशा मसीह के योगदान की भी चर्चा की. बच्चे सांता क्लॉज बने. यहां के दर्जन भर बच्चों ने महापुरुषों के सम्मान में काव्य पाठ की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें