प्रतिनिधि, पुरैनी भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह व संचालन महामंत्री धर्मेंद्र कुमार यादव ने किया. मंडल अध्यक्ष ने कहा कि अटल बिहारी हम सभी कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत व मार्गदर्शन थे. वही रौशन कुशवाहा ने कहा कि देश में शिक्षा की दर बढ़ाने व इसे सर्व सुलभ बनाने के उद्देश्य से अटल बिहारी की सरकार ने साल 2001 में सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत की. मौके पर जिला उपाध्यक्ष रंजन यादव ,अशोक पंडित, पवन झा, अनीता देवी गोपाल दास , योगेंद्र राम ,जयप्रकाश पासवान ,सीताराम पोद्दार, संजय चौधरी ,निरंजन झा शिवनारायण मंडल ,शालिग्राम शर्मा अविनाश शर्मा ,विवेक शाह ,अरविंद पासवान, दिलीप पासवान, मंगल यादव अनुराग डॉन ,मुन्ना पंडित, दशरथ मंडल वकील मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है