19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने स्वास्थ्य उपकेंद्र का किया शिलान्यास

सांसद ने स्वास्थ्य उपकेंद्र का किया शिलान्यास

प्रतिनिधि, चौसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोरसंडा पंचायत के धर्मपुर हाट चंदा में स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास सांसद दिनेश चंद्र यादव, विधायक नरेंद्र नारायण यादव, जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी एवं उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद ने बुधवार को किया. 64 लाख 10 हजार रुपये की लागत से भवन का निर्माण होगा. सांसद ने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार के लगातार प्रयास से कोसी इलाके में विकास कर रही है. कोसी इलाके के लिए सड़क, पुल, पुलिया का निर्माण हो रहा है. मधेपुरा से पूर्णिया नई रेलवे लाइन का विस्तार हो रहा है. साथ बिहारीगंज से नवगछिया रेललाइन के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि पहली बार जिला परिषद की योजना से स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाया जा रहा है. विधायक ने कहा कि सुदूर इलाके के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र गरीब गुरुओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा. पहले लोगों को 10 किलोमीटर दूर चौसा जाना होता था. अब अपने गांव में ही स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले सकेंगे. मौके पर बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक, सीओ शशिकांत यादव, मनरेगा पीओ बिंदु कुमारी, जिला परिषद सदस्य श्वेत कमल, अनिकेत कुमार मेहता, रीता देवी, मुखिया शेखर कुमार पासवान, बबलू ऋषिदेव, विनोद कुमार भारती, पप्पू शर्मा, प्रेमचंद कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, युवा प्रखंड अध्यक्ष नित्तम कुमार गांधी, सांसद प्रतिनिधि कुंदन कुमार बंटी, मुखिया प्रतिनिधि इमदाद आलम, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, जीवन ज्योति, मो फरीद, अबूसाले सिद्दीकी आदि मौजूद थे. फोटो:-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें