18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाईचारा व सांप्रदायिक सौहार्द का पैगाम देता है क्रिसमस : डॉ राधेश्याम

सिसौनी रोड स्थित राधेश्याम पब्लिक स्कूल में बुधवार को हर्षोल्लास व धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया.

सुपौल. सिसौनी रोड स्थित राधेश्याम पब्लिक स्कूल में बुधवार को हर्षोल्लास व धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक डॉ राधेश्याम यादव व प्राचार्य सुजाता ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रभु यीशु के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बच्चों के द्वारा केक काटा गया. इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक डॉ राधेश्याम यादव ने कहा कि प्रभु यीशु ईश्वर के अवतार और सर्वधर्म में विश्वास रखते थे. क्रिसमस का त्योहार भाईचारे और सौहार्द का त्योहार है. प्रभु यीशु ने संपूर्ण विश्व में शांति का संदेश दिया. विद्यालय की प्राचार्या सुजाता ने भी कहा कि प्रभु यीशु को शांति का दूत कहा गया. इस अवसर पर विद्यालय के संचालक डॉ विजय कुमार ने भी कहा की प्रभु यीशु महान युगद्रष्टा थे. जिन्होंने अपने सुविचार से संसार को सच्चे मार्ग पर लाने का अथक प्रयास किया. इस अवसर पर विद्यालय के हिन्दी प्राध्यापक शशिभूषण दिवाकर ने भी कहा कि प्रभु ईशु सांसारिकता में रहकर भी ईश्वरत्व को प्राप्त किया और संसार को सच्चा संदेश देकर समाज का उद्धार किया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा अलग-अलग तरह के कक्षावार कार्यक्रम किये गये. बच्चों द्वारा नृत्य, गायन, वाद विवाद व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों के द्वारा इस अवसर पर कार्ड मेकिंग, ट्री मेकिंग, क्रिसमस कार्ड, क्रिसमस स्टार, क्रिसमस बैग आदि का भव्य कला का प्रस्तुतिकरण किया गया व प्रभु यीशु के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया, जबकि अन्य छात्रों को भी सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रांत केरल, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल व बिहार के शिक्षक मौजूद थे. मौके पर सुनील कुमार यादव, संजय गोईत, पार्थ सारथी, सौरव दास, विकास बारोई, अरुण अनटनी, श्याम प्रवीण, रूपक पांडेय, राजेश कुमार, रंजीत कुमार झा, कृष्णकांत शर्मा, योगेश बघेल, राधे कुमार, संतोष कुमार यादव आश्वती प्रभा, अंजली कुमारी, मधु कुमारी, सुसमिता झा, मधुमिता कुमारी, दुर्गा संतोष, सोनाली सिंह, सोमा घोष आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें