19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खावा से मारपीट का आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को मारपीट के आरोपित को गिरफ्तार किया गया है.

मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को मारपीट के आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि मंगलवार को पेंट के काम को लेकर दो पक्षों में बात बढ़कर बिगड़ गयी और मारपीट तक पहुंच गयी. जिसमें एक पक्ष के स्व अनिक महतो के पुत्र शंकर महतो और मुसन महतो के पुत्र नावालिग सौरभ कुमार को वादी विभा कुमारी के बयान पर कांड संख्या 286/24 के तहत मारपीट का आरोपित बनाकर प्राथमिकी दर्ज की गयी, फिर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उक्त आरोपित को गिरफ्तार किया गया. वहीं पुलिस अभिरक्षा में गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया.

दो वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. स्थानीय पुलिस ने अलीनगर पंचायत के खर्रा गांव में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले स्व. सुधीर यादव के पुत्र राजीव कुमार को तथा स्व. बसंत यादव के पुत्र योगेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. दोनों वारंटियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि वर्ष 2018 में सूर्यग्रढ़ा थाना में कांड संख्या 106/18 के तहत मारपीट एवं पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया गया था. उक्त मामले में दोनों व्यक्ति के खिलाफ कोर्ट द्वारा एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया है. वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें