18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर के तिलक मैदान, शॉपिंग मार्ट और स्टेडियम निर्माण में देरी, जानें क्या है वजह

Muzaffarpur Smart City: मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से तिलक मैदान रोड में बने बहुमंजिले म्युनिसिपल शॉपिंग मार्ट को किराये पर लगाने में अभी कुछ और समय लग सकता है.

Muzaffarpur Smart City: मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से तिलक मैदान रोड में बने बहुमंजिले म्युनिसिपल शॉपिंग मार्ट को किराये पर लगाने में अभी कुछ और समय लग सकता है. स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंगलवार को हुई मीटिंग में इस पर सहमति नहीं बन सकी है.

बोर्ड के अध्यक्ष सह नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव ने नये सिरे से इसका प्रपोजल तैयार करने का आदेश दिया है. तिलक मैदान स्थित म्युनिसिपल शॉपिंग मार्ट के साथ-साथ सिकंदरपुर लेक फ्रंट प्रोजेक्ट के तहत मरीन ड्राइव और कर्बला रोड के साइड में लोहे के फ्रेम में बने 100 स्ट्रीट फूड्स स्टॉल को भी किराये पर देने में अभी समय लगेगा.

एजेंसी अपने माध्यम से किराया वसूलेगी

सरकार किसी एक ही बड़ी एजेंसी का चयन कर उसे किराये पर देने की कार्य योजना बना रही है. ताकि, सरकार को एकमुश्त मोटी रकम (राजस्व) की प्राप्ति हो सकेगी. वहीं, एजेंसी अपने माध्यम से म्युनिसिपल शॉपिंग मार्ट हो या फिर सिकंदरपुर लेक फ्रंट प्रोजेक्ट के तहत बने स्टॉल को किराये पर लगा राजस्व वसूली करेगी. हालांकि, अंतिम फैसला अगली बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स मीटिंग में होने की उम्मीद है. नये साल के पहले महीना जनवरी में ही फिर से बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग होने की बात कही गयी है.

चार मंजिला भवन में बना है 31 दुकान, ऊपरी मंजिल पर ओपन रेस्टोरेंट

मुजफ्फरपुर में चार मंजिला म्युनिसिपल शॉपिंग मार्ट के ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग है, जिसमें 30 कार खड़ी हो सकती है. इसके अलावा प्रथम, द्वितीय व तृतीय तल को मिला कुल 31 दुकानों का निर्माण हुआ है. सबसे ऊपरी मंजिल पर ओपन रेस्टोरेंट की व्यवस्था होगी. ऐसे में अगर स्मार्ट सिटी पहले से निगम मार्केट में किराए लिये 29 दुकानों को दोबारा दुकान आवंटित करती है. तब दो शेष दुकान बचेंगे. इसके अलावा ऊपरी मंजिल पर ओपन रेस्टोरेंट का स्पेस बचेगा. ऐसे में सैकड़ों की संख्या में आवेदन आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़े: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, औरंगाबाद के जंगल से 3 किलो IED बरामद

फंसा है स्टेडियम निर्माण, तीसरी बार निकलेगा टेंडर

लगातार दूसरी बार सिकंदरपुर के पंडित नेहरू स्टेडियम के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए निकाला गया टेंडर फेल हो गया है. दूसरी बार, में दो एजेंसी ने टेंडर डाला. लेकिन, एक के दस्तावेज में कमी होने के कारण टेंडर को रद्द कर देना पड़ा. अब तीसरी बार फिर से मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी कंपनी टेंडर आमंत्रित करेगी.

बता दें कि पहले से जो एजेंसी काम कर रही थी. उसे लापरवाही के कारण स्मार्ट सिटी कंपनी ने डिबार कर दिया है. नये सिरे से एजेंसी चयन के लिए टेंडर आमंत्रित किया गया. लेकिन, स्मार्ट सिटी कंपनी की कार्यशैली व व्यवस्था गड़बड़ होने के कारण निर्माण एजेंसियां टेंडर में भाग नहीं ले रही है. इससे मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण भी फंस गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें