18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमबीयू में शिक्षकों के प्रमोशन की नहीं मिल रही फाइल, उठ रहे कई सवाल

TMBU Teacher Promotion File: टीएमबीयू शिक्षकों की प्रोन्नति से जुड़ी फाइल गायब होने को लेकर चर्चा में है. मामले की जांच के लिए कमेटी बनायी गयी है.

TMBU Teacher Promotion File : तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में कॉपी बचने के बाद शिक्षकों की प्रोन्नति से जुड़ी फाइल गायब होने का मामला सामने आया है. फाइल नहीं मिलने पर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे पटना की एजेंसी को बेची गयी कॉपी से करीब 15 गठरी अपने साथ वापस लेकर विश्वविद्यालय लेकर आये हैं, लेकिन इसमे भी प्रोन्नति से जुड़ी फाइल नहीं मिली है. इसकी जांच के लिए कुलपति के निर्देश पर जांच कमेटी बनायी गयी थी. विश्वविद्यालय सूत्रों के मुताबिक जांच के क्रम में शिक्षकों से जुड़ी प्रोन्नति की एक भी फाइल नहीं मिली है. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि शिक्षकों के प्रोन्नति से जुड़ी फाइल कहां है. किसी ने जानबूझ कर गायब तो नहीं कर दिया है. बताया जा रहा है कि कई शिक्षकों के प्रोन्नति को लेकर गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है. उन फाइलों में गड़बड़ी मिल सकती थी.

मिल सकती थी कई खामियां- पूर्व अधिकारी

विश्वविद्यालय के एक पूर्व अधिकारी ने कहा कि वर्ष 2012-13 व 15-16 में शिक्षकों को प्रोन्नति मिली है. इसमें मानक के अनुरूप कई खामियां फाइलों में मिल सकती थी. साथ ही विजिलेंस विभाग द्वारा भी प्रोन्नति से संबंधित जांच रिपोर्ट विवि से मांगी थी. वहीं, राजभवन ने भी कुछ शिक्षक के प्रोन्नति को लेकर विवि से रिपोर्ट मांगी है, जो विवि से अबतक नहीं भेजा गया है.

रजिस्ट्रार बोले- जानकारी ली जा रही है

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि रजिस्ट्रार पद पर कुछ दिन पहले ही योगदान दिया हूं. फाइल वर्षों पुरानी है. इस बारे में संबंधित लोगों से जानकारी ली जा रही हे. साथ ही फाइलों की जांच के लिए कमेटी बनायी गयी है. रिपोर्ट आने के बाद ही फाइलों को लेकर कुछ स्पष्ट हो पायेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

शिक्षा विभाग ने पूछताछ के लिए अधिकारी को बुलाया

टीएमबीयू के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र की पिटाई मामले को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लेते हुए रजिस्ट्रार को पूछताछ के लिए बुलाया है. इसे लेकर विभाग से विश्वविद्यालय को पत्र भेजा गया है. सूत्रों के अनुसार पूर्व रजिस्ट्रार ने घटना को लेकर राजभवन व शिक्षा विभाग में लिखित शिकायत की है. उधर, रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि शिक्षा विभाग से पत्र भेजा गया था. इसे लेकर जवाब भेज दिया गया है. विभाग से अनुरोध किया गया है कि छुट्टी समाप्त होने के बाद पूछताछ के लिए वरीय अधिकारी के समक्ष उपस्थित रहेंगे.

विश्वविद्यालय में जनवरी से कई परीक्षा होगी शुरू

टीएमबीयू में जनवरी में कई परीक्षा शुरू होगी. इसे लेकर विश्वविद्यालय में तैयारी जोरों पर किया जा रहा है. अवकाश के बाद भी बुधवार को विश्वविद्यालय में परीक्षा विभाग खुला रहा. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि जनवरी में स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर टू, पीजी सत्र 2024-26 सेमेस्टर वन के लिए परीक्षा फॉर्म भराने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. इसके अलावा पैट परीक्षा को लेकर भी तैयारी की जा रही है. जनवरी के अंतिम या फरवरी के पहले सप्ताह में पैट परीक्षा आयोजित की जायेगी.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर में कोसी नदी पुल के पास युवक की हत्या कर फेंका गया था शव, घटना की जांच में जुटी पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें