Travel Tips: रोजाना लाखों, करोड़ों लोग यात्रा करते हैं. एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए लोग सड़क के रास्ते, हवाई मार्ग और ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं. वहीं विदेश जाने के लिए लोगों को फ्लाइट्स का ही सहारा लेना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय नागरिक सिर्फ फ्लाइट से ही नहीं ट्रेन से भी विदेश जा सकते हैं. जी हां भारत के दो पड़ोसी देश ऐसे हैं, जहां जाने के लिए आप भारतीय रेलवे का सहारा ले सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि ये दो देश कौन-कौन से हैं और यहां किस ट्रेन से जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Travel Tips: ट्रेवल करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी शारीरिक समस्याएं
यह भी पढ़ें- Travel Tips: ठंड में भी गर्मी का देगा मजा, भारत के इन इलाकों की करें सैर
इन देशों की कर सकते हैं भारतीय रेलवे से यात्रा
भारतीय रेलवे से आप दो पड़ोसी देशों की यात्रा कर सकते हैं. ये देश कोई और नहीं नेपाल और बांग्लादेश हैं. नेपाल भारत के उत्तर दिशा में पड़ता है और बांग्लादेश भारत के पूर्व में पड़ता है. नेपाल जाने के लिए जहां आपको बिहार से ट्रेन मिल जाएगी. जबकि बांग्लादेश जाने के लिए आपको पश्चिम बंगाल से ट्रेन मिलेगी.
भारत-बांग्लादेश के बीच चलने वाली ट्रेनें
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 ट्रेनों का संचालन होता है. जिसमें पहली ट्रेन मैत्री एक्सप्रेस है, जो कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बीच चलती है. दूसरी ट्रेन, बंधन एक्सप्रेस है, जो कि कोलकाता और खुलना के बीच चलती है. जबकि तीसरी ट्रेन मिताली एक्सप्रेस है, जिसका संचालन न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका के बीच किया जाता है.
नेपाल जानें के लिए यहां से मिलेगी ट्रेन
इसके अलावा, नेपाल जानें के लिए भी कई ट्रेनों का संचालन किया जाता है. बिहार के जयनगर स्टेशन से नेपाल के जयनगर तक संचालित होती है.
यह भी पढ़ें- Travel Tips: राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन, कपल्स के लिए हैं कई रोमांटिक जगहें, ठंड में जरूर करें यहां की सैर