Muzaffarpur Cyber Awareness: मुजफ्फरपुर में साइबर अपराध और ट्रैफिक सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए जिला पुलिस ने बुधवार को एक मैराथन का आयोजन किया. इसमें 427 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। एसएसपी राकेश कुमार ने सुबह 7 बजे पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया. प्रतिभागियों ने पांच किलोमीटर की दौड़ पूरी की, जो मरीन ड्राइव से होते हुए सिकंदरपुर स्टेडियम तक गई और फिर वहीं से वापस पुलिस लाइन पहुंची.
मैराथन का उद्देश्य
एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि इस मैराथन के माध्यम से बच्चों को साइबर सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया. उनका मानना है कि बच्चे इस संदेश को अपने घर और समाज तक भी पहुंचाएंगे. उन्होंने बताया कि जिला साइबर पुलिस ने इस साल 10 करोड़ रुपये के साइबर फ्रॉड को रोका है. ट्रैफिक सुरक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके सड़क हादसों से बचा जा सकता है.
सम्मानित हुए प्रतिभागी
प्रतिभागियों को उनकी आयु वर्ग के आधार पर पुरुष और महिला श्रेणियों में बांटा गया. विजेताओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
- 12-16 आयु वर्ग (महिला): पल्लवी कुमारी प्रथम, नंदनी कुमारी दूसरे और प्रियांशी कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं.
- 12-16 आयु वर्ग (पुरुष): मो. फैजान ने पहला स्थान प्राप्त किया, अभिषेक कुमार दूसरे और विकास कुमार तीसरे स्थान पर
- 16-22 आयु वर्ग (महिला): रूपम कुमारी पहले, शोभा कुमारी दूसरे और संध्या कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं
- 16-22 आयु वर्ग (पुरुष): गौरव कुमार ने पहला स्थान, नीतीश कुमार ने दूसरा और सुशील कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर के तिलक मैदान, शॉपिंग मार्ट और स्टेडियम निर्माण में देरी, जानें क्या है वजह
पुलिस अधिकारियों की भूमिका
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एसएसपी राकेश कुमार के साथ सिटी एसपी विक्रम सिहाग, एएसपी पूर्वी वन शहरियार अख्तर, नगर डीएसपी सीमा देवी, ट्रैफिक डीएसपी नीलाभ कृष्ण और कई अन्य पुलिस अधिकारियों का योगदान रहा. जिला पुलिस ने इससे पहले पेंटिंग प्रतियोगिता और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से भी जागरूकता फैलाने का प्रयास किया है. भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे.