:49-प्रतिनिधि, जोकीहाट विदेशी शराब व मवेशी तस्करी के लिए चर्चित हाइवे 327 ई पर बुधवार को जोकीहाट पुलिस ने चरघरिया चौक के निकट 48 भैंस लदे ट्रक को जब्त किया है. ट्रक पर बैठे तीनों मवेशी तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने प्राथमिकी दर्ज किया है. गिरफ्तार चालक शमशाद अली, जमालपुरा थाना नौबतपुर, खलासी मनोज नट, घर व थाना दुल्हिनबाजार, इरफान ग्राम अइनखाव, थाना दुल्हिनबाजार सभी जिला पटना को गिरफ्तार कर लिया गया. ट्रक की तलाशी के दौरान ट्रक में मवेशी ढोने के लिए दो तह बनाये गये थे. दोनों तह में भैंस व पाड़ा बंधा हुआ था. चालक से कागजात मांगा गया तो उन्होंने कोई कागजात दिखाने से असमर्थता जतायी. गलत तरीके से एक ट्रक में 48 भैसों को ले जाया जा रहा था. पुलिस ने मवेशियों की चिकित्सकीय परीक्षण कराया, तीनों गिरफ्तार तस्करों व सभी भैंसों को थाना लाया गया. जब्त भैंसों को जिम्मेनामा पर देने की बात थानाध्यक्ष ने कही. उक्त तस्करों द्वारा अवैध ढंग से मवेशियों की खरीद बिक्री की बात थानाध्यक्ष ने बतायी. गौरतलब है कि बिहार से बंगाल की ओर मवेशी सप्लाई कर अकूत संपत्ति इकट्ठा करने वाले तस्करों का बड़ा गिरोह काम कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है