24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों व युवाओं में प्रतिभा की नहीं है कोई कमी : विस उपाध्यक्ष

ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों व युवाओं में प्रतिभा की नहीं है कोई कमी : विस उपाध्यक्ष

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लश्करी पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बाराटेनी में 10 लाख 20 हजार की लागत से 15वीं वित्त आयोग मद से चार दिवारी व गेट निर्माण कार्य का उद्घाटन बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने किया. मौके पर प्रमुख अनोखा कुमारी, पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे. वहीं 10 लाख रुपये की लागत से उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बाराटेनी में खेल मैदान निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री ने कहा कि सही प्लेटफॉर्म नहीं मिलने के कारण खेलकूद में अच्छी रुचि रहने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन से वंचित रह जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब जल्द ही ग्रामीण स्तर के बच्चे भी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन ग्रामीण स्तर पर बन रहे खेल मैदान पर कर सकेंगे. सूबे में अब ग्रामीण स्तर पर सरकारी भूमि पर खेल मैदान बनाए जा रहे हैं. खेल मैदान बनाए जाने से सभी उम्र के लोगों को फायदा पहुंचेगा. खासकर युवा पीढ़ी और किशोरों को अपनी प्रतिभा बिखरने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों एवं युवाओं मैं प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. खेल में इन लोगों की काफी रुचि झलकती है. लेकिन सुविधा नहीं मिलने के कारण उनकी प्रतिभा घर एवं मोहल्ला में ही सिमट कर रह जाती है. आप ऐसे प्रतिभावान बच्चों के प्रतिभा को निखारने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा से खेल मैदान बनाया जा रहा है. मौके पर बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित, बीपीआरओ सत्यनारायण रजक, पंचायत सचिव सुकुमार मंडल,जेई मधुर कुमार, मुखिया मनी सहनी, मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार यादव, पूर्व मुखिया अब्दुल अहद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार मंडल, जदयू नेता कमलेश्वरी मेहता, कुणाल कुमार, बालेश्वर यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें