22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएफ के जवान समेत पांच लोगों पर मारपीट व छेड़खानी का आरोप

थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट व छेड़खानी का आवेदन मिला है.

हज़ारीबाग़. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलवार कला गांव की उषा देवी (पति कामेश्वर प्रजापति) ने मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया है. जिसमें सिलवार कला गांव के पांच लोगों पर मारपीट, रंगदारी व छेड़खानी का आरोप लगाया है. इसमें बीएसएफ के जवान रोहित प्रजापति, राहुल प्रजापति, रंजन प्रजापति, अमृत प्रजापति का नाम शामिल है. इस संबंध में मुफ्फसिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने बताया कि थाना में मारपीट व रंगदारी छेड़खानी का आवेदन मिला है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद मामला दर्ज किया जायेगा.

बरही की दो दुकानों में चोरी, चोर की तस्वीर सीसीटीवी में कैद

बरही. बरही के तिलैया रोड स्थित जय माता दी छड़ सीमेंट व प्राची इलेक्ट्रिकल दुकान में 24 दिसंबर की रात चोरी हो गयी. चोर दोनों दुकान के एलबेस्टस को काट कर अंदर घुसे. सीमेंट दुकान से 35 हजार 500 रुपये और इलेक्ट्रिकल दुकान से 20 हजार रुपये की चोरी कर ली. चोर की तस्वीर दोनों दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. जय माता दी के संचालक विजय यादव व प्राची इलेक्ट्रिकल के संचालक संजय ने बताया कि वे दोनों भाई हैं. उनकी दुकान सटी हुई है. बुधवार सुबह दुकान खोलने आये, तो देखा कि दुकान की छत पर लगा एलबेस्टस कटा हुआ है. दोनों दुकान का ग़ल्ला का लॉक टूटा हुआ है और पैसे गायब हैं. सूचना पर पुलिस अधिकारी शिवम गुप्ता घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. सीसीटीवी फुटेज क़ो अपने साथ ले गये. इस संबंध में भुक्तभोगी विजय यादव ने बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना प्रभारी आभास कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें