22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. झारखंड अलग राज्य निर्माण के सूत्रधार थे अटल बिहारी वाजपेयी : चंपाई सोरेन

साकची भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री की 100वीं जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया

Jamshedpur news.

भाजपा ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती को सुशासन दिवस के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया. बुधवार को जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला के विधायक चंपाई सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इससे पहले कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अटलजी के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. इस दौरान अतिथियों और कार्यकर्ताओं ने अटल जी के योगदान, उनके विचारों और उनकी महान नेतृत्व क्षमता को स्मरण कर नमन किया. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला के विधायक चंपाई सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड का निर्माण अटलजी की दूरदृष्टि और संकल्प का परिणाम है. वर्ष 1999 में दुमका में आयोजित जनसभा में उन्होंने वादा किया था कि झारखंड को अलग राज्य का दर्जा मिलेगा. केंद्र में सरकार बनते ही उन्होंने अपना वादा पूरा किया और झारखंड को अलग राज्य के रूप में स्थापित किया. अटलजी ने न केवल झारखंड के आंदोलनकारियों का सम्मान किया, बल्कि उन्हें एक नयी पहचान भी दी.

इधर विभिन्न मंडलों एवं बूथों पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की 100वीं जयंती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, अभय सिंह, चंदशेखर मिश्रा, राजकुमार श्रीवास्तव, गुंजन यादव, राजेश शुक्ला, मिथिलेश यादव, नीरज सिंह, मंजीत सिंह गिल, डॉ राजीव कुमार, मनोज सिंह, अनिल सिंह, जटाशंकर पांडेय, संजीव सिंह, संजीव सिन्हा, राजीव सिंह, बबुआ सिंह, रेणु शर्मा, विजय तिवारी, पप्पू सिंह समेत काफी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें