22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व पैक्स अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग

लोगों ने जताया आक्रोश

43-प्रतिनिधि, नरपतगंज

प्रखंड क्षेत्र के गोरराहा बिशनपुर पंचायत में पैक्स अध्यक्ष चुनाव के बाद पूर्व पैक्स अध्यक्ष व वर्तमान अध्यक्ष के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, दिन प्रतिदिन नया मामला सामने आ रहा है. पैक्स सदस्य चंद्रदेव बहरदार के अपहरण के बाद से ही बरियारपुर के ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं, ग्रामीण लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, आक्रोश प्रकट करते हुए ग्रामीणों में देवराम बहरदार, सूर्यनारायण बहरदार, योगेंद्र बहरदार, संजय बहरदार, राजकुमार बहरदार, अमर, संतोष, परमानंद, महेश प्रसाद सिंह, मनोज बहरदार, रंजू देवी, गीता देवी, चुनिया देवी, प्रेमा देवी आदि ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व नवनिर्वाचित पैक्स सदस्य चंद्रदेव बहरदार को पूर्व अध्यक्ष सरोज यादव के द्वारा अपहरण कर लिया गया था, लेकिन बरामदगी व न्यायालय में 164 के बयान के बाद भी पूर्व पैक्स अध्यक्ष आज भी पुलिस पकड़ से बाहर है, जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार नही किया जा रहा है. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने अविलंब नरपतगंज पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग किया है. मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के गोड़राहा बिशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन बरियारपुर निवासी चंद्रदेव बहरदार पिता खुशी लाल बाहरदार को पूर्व पैक्स अध्यक्ष सरोज यादव द्वारा अपहरण को लेकर उसकी पत्नी ने नरपतगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था, अपहरण के बाद सदस्य को नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में छुपा कर रखा था. घटना के बाद अपहृत सदस्य के पत्नी द्वारा नरपतगंज थाना पहुंचकर घटना को लेकर पूर्व अध्यक्ष सरोज यादव सहित अन्य लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए अपहृत पैक्स सदस्य को नेपाल के सीमावर्ती जोगबनी थाना क्षेत्र से बरामद कर पांच दिन पूर्व 164 के बयान को लेकर न्यायालय में उपस्थापित कराया था.

————–

मारपीट की घटना में युवती घायल

अररिया. सदर प्रखंड क्षेत्र के मजगामा वार्ड संख्या 01 में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे परिजनों के द्वारा बुधवार को 10 बजे के करीब सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक की देखरेख में घायल युवती का इलाज किया जा रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायल युवती मजगामा वार्ड संख्या 01 निवासी मारूफ की बेटी आशियाना परवीन बतायी जा रही हैं.

——————

मारपीट में सास-पतोहू घायल अररिया. अररिया आरएस थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर वार्ड संख्या 06 में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में सास-बहु घायल हो गई. जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में बुधवार को शाम 4 बजे के करीब सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक की देखरेख में घायल सास-पतोहू का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल दोनों सास – बहु बैजनाथपुर वार्ड संख्या 06 निवासी मुनरी देवी व पिंकी देवी बतायी जा रही है.

———————–

सड़क हादसे में तीन घायल

अररिया. शहर के त्रिसुलिया घाट पुल के समीप ऑटो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो महिला सहित एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे राहगीरों के द्वारा आनन-फानन में बुधवार को शाम 4:30 बजे के करीब सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक की देखरेख में घायल तीनों लोगों का इलाज किया जा रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों पलासी प्रखंड क्षेत्र के बरदबट्टा वार्ड संख्या 4 निवासी देवेंद्र मंडल पिंकी देवी व प्रियंका देवी बतायी जा रही हैं.

———-

समधी को दी जान से मारने की धमकी

नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के स्वालदह मझुवा वार्ड 12 निवासी वृद्ध व्यक्ति को समधी ने मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है. मोबाइल पर धमकी के बाद वृद्ध व्यक्ति लगातार डरे सहमे हुए हैं वे बुधवार को समधी सहित तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए नरपतगंज थाना में आवेदन दिया है. आवेदन मामले में पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा है. दिये गये आवेदन में स्वालदह मझुवा वार्ड निवासी मो इजराफिल पिता नूफुर मियां ने बताया कि मेरा पुत्र अशफाक का शादी एक वर्ष पूर्व सुपौल जिला के करजाइन प्रखंड अंतर्गत बोरराहा वार्ड संख्या 07 में हुआ था, उसके बाद लगातार 8 से 10 बार विदागरी ले जाया गया फिर एक सप्ताह पूर्व विदागरी की मांग किया गया, जहां जबरन विदागरी ले जा रहा था, जिसका विरोध करने पर इसी से आक्रोशित होकर समधी मो अब्दुल द्वारा मेरे मोबाइल फोन पर फोन कर गाली गलौज के बाद जान से मारने की धमकी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें