22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशा और खुशी बांटने का त्योहार है क्रिसमस : बिशप

प्रभु येसु का जन्म, ईश्वर का प्रेम तथा हमारे प्रति उनकी इच्छा को प्रदर्शित करता है.

बेतिया. प्रभु येसु का जन्म, ईश्वर का प्रेम तथा हमारे प्रति उनकी इच्छा को प्रदर्शित करता है. हमें भी मां मरियम की तरह ईश्वर की हर योजना को स्वीकार करना है. उसने अंधकार से भरे विश्व में प्रकाश लाया. क्रिसमस समस्त मानव जाति के लिए उपहार है. येसु के जन्म के माध्यम से आशा और खुशी सभी में बांटे.

क्रिसमस के मौके पर मंगलवार की मध्यरात्रि नगर के महागिरजाघर नेटिविटी ऑफ द ब्लेस्ड वर्जिन मेरी में आयोजित समारोही मिस्सा को संबोधित करते हुए बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप पीटर सेवास्टियन गोवियस ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि हम सब क्रिसमस के पूर्व आगमन काल में चार मोमबत्तियां जलाते है. जो विश्वास, प्रेम, शांति और भरोसा का संदेश देती है. क्रिसमस इन सबका संयुक्त उपहार है, जिसे ईश्वर ने हमें प्रदान किया है. क्योंकि हमारा ईश्वर सत्य का ईश्वर है. उसकी प्रतिज्ञा सदैव पूर्ण होती है. समारोही मिस्सा में स्थानीय महागिरजाघर के मुख्य पुरोहित फादर हेनरी फर्नांडो, फादर पंकज पीटर, फादर फ्रांसिस खालको, फादर रौबर्ट तिग्गा सहित हजारों की संख्या में ईसाई धर्मावलंबी मौजूद रहें.

महिमा हो, महिमा हो प्रभु की

ऐ बालक येसु क्यों. मुक्तिदाता हमारा पैदा हुआ, तारणहारा हमारा पैदा हुआ. दूत सेना स्वर्ग से उतर के मीठा भजन क्यों गाती है. नमन नमन बालक यीशु, नमन तुझे मेरा. महान हो तुम शिशु राजा, अमर तुम्हारी महानता. हे पावन हे अति पावन परम प्रतापी प्रभु… जैसे गीतों से मंगलवार की मध्यरात्रि में क्वायर टीम के गीतों द्वारा गिरजाघर गूंज रहा था. वही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्रिसमस के दिन 25 दिसंबर को सुबह स्थानीय गिरजाघर में दो समारोही मिस्सा संपन्न कराये गये. जिसमें भी अच्छी संख्या में लोग शामिल हुए.

सांसद ने बिशप से मिल दी क्रिसमस की बधाई

बेतिया. पश्चिम चम्पारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल बुधवार की सुबह बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप पीटर सेवास्टियन गोवियस से मुलाकात की. सुप्रिया रोड स्थित बिशप हाउस में मुलाकात कर उन्होंने बिशप के माध्यम से स्थानीय ईसाई धर्मावलंबियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान भाजपा नेता प्रतीक शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें