हरनाटांड़ (पचं) वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के जंगल में इस बार नव वर्ष का जश्न नहीं होगा. वन विभाग की ओर से वन संरक्षित क्षेत्र में पिकनिक मनाने पर रोक लगा दी गयी है. वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के संरक्षक सह वन निदेशक डॉ. नेशामणि के ने बताया कि वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा तथा संरक्षण को ध्यान में रखकर ऐसा निर्णय लिया गया है. जंगल से जुड़ने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया जाएगा. आवाजाही करने पर गहन तलाशी होगी. वन संरक्षित क्षेत्र में पिकनिक मनाते पकड़े जाने पर वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. वही वन क्षेत्र पदाधिकारियों को नियमित रूप से पेट्रोलिंग करने एवं वन गश्ती दल को अलर्ट करने का निर्देश दिया गया है. उल्लेखनीय है कि पूर्व के वर्ष में कतिपय लोग वन संरक्षित क्षेत्र में प्रवेश कर वन्य प्राणियों के आशियाना में प्रदूषण फैला देते थे. वही पिकनिक के बहाने शिकारी भी वन क्षेत्र में प्रवेश कर वन्य प्राणियों को क्षति पहुंचाते थे. ऐसे में वन विभाग ने पहले से तैयारी कर ली है. ताकि वन प्राणियों की सुरक्षा एवं संरक्षण में कोई खलल उत्पन्न नहीं हो सके. उन्होंने बताया कि जंगल में पिकनिक मनाने पर पाबंदी लगा दी गयी है इसको लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है