24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाम होते ही अमानत व कोयल से शुरू हो जाता बालू का अवैध उठाव

माइनिंग व अवैध बालू के कारोबार में लगे माफिया बेधड़क होकर काम कर रहे हैं.

पड़वा. राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने माइनिंग व बालू के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए संबंधित अंचल क्षेत्र के सीओ व थाना प्रभारी को निर्देश दिया है. इसके बावजूद भी माइनिंग व अवैध बालू के कारोबार में लगे माफिया बेधड़क होकर काम कर रहे हैं. स्थानीय पुलिस भी उन्हें रोक पाने में असफल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि थाना क्षेत्र के कोयल, अमानत, जिंजोई व दुर्गावती नदियों से बालू का अवैध उठाव लगातार जारी है. कजरी शिवालय स्थित अमानत नदी, चंदननगर स्थित कोयल नदी घाट, गाड़ीखास पानी टंकी स्थित कोयल नदी घाट, झारीनिमियां पंपू कल स्थित जिंजोई नदी घाटों से देर शाम होने के बाद अहले सुबह करीब चार बजे तक बालू माफियाओं द्वारा बालू का उठाव किया जाता है. इधर कजरी स्थित शिवालय घाट से बालू उठाव को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है बालू माफियाओं द्वारा पिछले वर्ष छठ घाट से अवैध बालू उठाने के कारण वर्ष व्रतियों को काफी परेशानी हुई. छठ व्रतियों के परेशानी के कारण गांव के लोग मंदिर के पास नदी में छठ किया तब से बालू माफियाओं की यहां भी नजर है. इस कारण ग्रामीणों में आक्रोश है. इन सभी घाटों से बालू का उठाव कर एनएच-75, पाटन मोड़-पाटन रोड से गांवों में बालू महंगे दामों में बेचे जा रहे हैं. शाम होते ही क्षेत्र में बालू माफियाओं का साम्राज्य हो जाता है. पुलिस प्रशासन की रेकी करने के लिए प्रत्येक एक किमी पर आदमी की तैनाती होती है, जो ट्रैक्टर ड्राइवर को सूचित करते रहते हैं. जिला मुख्यालय से सटे थाना क्षेत्र होने के बावजूद बालू के अवैध कारोबार पर रोक नहीं लगना प्रशासन के लिए एक चुनौती है.

छापामारी के लिए टीम गठित की गयी है : सीओ

पड़वा सीओ डॉ अमित कुमार के कहा कि अवैध रूप से बालू के उठाव में लगे माफियाओं के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए टीम का गठन किया गया है. सूचना मिलने पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें