24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्या क्रिकेट क्लब ने जावा क्लब को 142 रन से हराया

सूर्या क्रिकेट क्लब ने जावा क्लब को 142 रन से हराया

गढ़वा. गढ़वा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे जिला क्रिकेट लीग में तीसरा मुकाबला सूर्या क्रिकेट क्लब और जावा क्रिकेट क्लब के बीच हुआ. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे सूर्या क्रिकेट क्लब ने एक बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए विपक्षी टीम पर दबाव बना दिया. टीम की सफलता का मुख्य आधार जसवंत कुमार की रिकॉर्ड तोड़ 172 रनों की पारी रही. उनकी इस पारी में चौकों और छक्कों की बौछार ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनके साथ आनंद कुमार ने 32 रन और नवनीत भारती ने 33 रनों का अहम योगदान दिया. पूरी टीम ने संयमित और आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए कुल 404 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह लक्ष्य किसी भी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण था. जवाबी पारी में जावा क्रिकेट क्लब ने संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया. अभिषेक कुमार ने 74 रन और अनुनय कृष्णा ने 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली. हालांकि, अन्य बल्लेबाज उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और पूरी टीम 261 रनों पर ढेर हो गयी. सूर्या क्रिकेट क्लब की गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण ने उन्हें 142 रनों से जीत दिलायी. मैच में निर्णायक भूमिका निभाने वाले जसवंत कुमार को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उनकी पारी ने खेल का रुख सूर्या क्रिकेट क्लब की ओर मोड़ दिया. मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में गढ़वा जिला ओलिंपिक संघ के महासचिव आलोक मिश्रा, जिला क्रिकेट संघ के सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह और क्रिकेट कोच सिकंदर प्रजापति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इनके साथ रोहित सिंह, मयंक कुमार और आर्यन पांडे भी उपस्थित थे. सभी ने खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई की और उनके खेल कौशल की सराहना की. मैन ऑफ द मैच जसवंत को : मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सूर्या क्लब के जसवंत कुमार को अतिथियों के द्वार दिया गया. मौके पर अतिथियों ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट प्रतिभाओं को निखारने और भविष्य के लिए तैयार करने का एक आदर्श मंच प्रदान करते हैं. जिला क्रिकेट संघ के सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि गढ़वा में क्रिकेट प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन बहुत जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें