मेदिनीनगर. पलामू में बुधवार को प्रभु यीशु का जन्म पर्व क्रिसमस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में रहनेवाले मसीही विश्वासियों ने पूरे उत्साह व खुशी के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया और लोगों को इस पर्व की शुभकामना दी. क्रिसमस त्योहार के अवसर पर गिरिजाघरों में विशेष आराधना एवं पूजा अनुष्ठान हुआ. इससे पूर्व मंगलवार को जिले के सभी चर्च में पुण्य रात की आराधना एवं पवित्र जागरण अनुष्ठान किया गया. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित रोमन कैथोलिक के शांति की महारानी गिरजाघर में मुख्य अनुष्ठाता बिशप थियोडोर मसकरेन्हस की देखरेख में पवित्र रात्रि जागरण, आराधना एवं पूजा अनुष्ठान संपन्न हुआ. मंगलवार की रात करीब 10 बजे से चर्च आराधना शुरू हुई, जो देर रात तक चली. मुख्य अनुष्ठाता बिशप स्वामी ने धर्म विधि के अनुसार मिस्सा पूजा अनुष्ठान एवं आराधना संपन्न कराया. मिस्सा पूजा अनुष्ठान के बाद मुख्य अनुष्ठाता बिशप, पुरोहित एवं मसीही विश्वासी चरनी के पास पहुंचे और बालक यीशु का चुंबन आशीष किया और सुखमय जीवन की कामना की. प्रभु यीशु के जन्म पर्व को लेकर खुशी और भक्ति का माहौल था. मसीही विश्वासियों ने प्रभु यीशु के जन्म पर्व से जुड़े गीत प्रस्तुत किये. बाइबल पाठ के बाद केक काटा गया. मुख्य अनुष्ठाता बिशप ने प्रवचन के दौरान क्रिसमस का संदेश देते हुए धरती पर परमेश्वर के दूत के रूप में यीशु के आगमन के उद्देश्यों को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु दुनिया भर के पापियों को पाप से मुक्ति दिलाने एवं मानव जाति के उद्धार के लिए संसार में आये. प्रभु यीशु ने दुनिया वालों को शांति, प्रेम, भाईचारा एवं दीन दुखियों की सेवा करने का संदेश दिया है. यीशु के इस संदेश को लोग स्वयं आत्मसात करने के साथ-साथ समाज के अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि लोगों को अपने आपको नफरत से दूर रखते हुए दूसरों के प्रति प्रेम और दया का भाव रखना चाहिए. क्रिसमस शांति का संदेश देता है. वर्तमान समय में पूरे विश्व के लिए यीशु का संदेश काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि पूरा विश्व स्वार्थ, घृणा, हिंसा, उत्पीड़न, शोषण, अत्याचार, युद्ध से घिरा हुआ है. क्रिसमस का यह संदेश दुनिया में प्रेम, शांति, सेवा, सहयोग की नयी ज्योति जलाती है. रोमन कैथोलिक की विभिन्न यूनिटों के मसीही विश्वासियों ने गीत प्रस्तुत कर परमेश्वर के प्रति आभार जताया और एक-दूसरे को क्रिसमस त्योहार की शुभकामना दी. मौके पर पल्ली पुरोहित अरविंद मुंडा, फादर अजय मिंज, फादर वसील, फादर मार्टिन, फादर जार्ज तिग्गा, अनिल, अमरदीप केरकेट्टा, रौशन, एंटोनी आदि मौजूद थे. बुधवार की सुबह आठ बजे से चर्च में आराधना एवं पूजा अनुष्ठान शुरू हुआ. मुख्य अनुष्ठाता फादर अजय मिंज की देखरेख में अनुष्ठान संपन्न हुआ. युवक-युवतियों ने प्रभु यीशु के जन्म पर कैरोल गीत प्रस्तुत किये. मसीही विश्वासियों ने विश्व में शांति, प्रेम और भाईचारा के लिए प्रार्थना करते हुए लोगों को क्रिसमस पर्व की शुभकामना दी. मौके पर चर्च के पल्ली पुरोहित अरविंद मुंडा, फादर जार्ज तिग्गा सहित काफी संख्या में मसीही विश्वासी मौजूद थे. अमरदीप केरकेट्टा आदि मौजूद थे. आराधना के बाद मसीही विश्वासियों ने माता मरियम की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जला कर प्रार्थना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है