22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिद्धौर, झाझा व लक्ष्मीपुर में बनेगा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

जिले के झाझा विधानसभा क्षेत्र के तीन प्रखंड गिद्धौर, झाझा एवं लक्ष्मीपुर में चिह्नित सात कार्यस्थलों पर स्वास्थ्य उपकेंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नव निर्माण की स्वीकृति राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार ने दे दी है.

गिद्धौर. जिले के झाझा विधानसभा क्षेत्र के तीन प्रखंड गिद्धौर, झाझा एवं लक्ष्मीपुर में चिह्नित सात कार्यस्थलों पर स्वास्थ्य उपकेंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नव निर्माण की स्वीकृति राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार ने दे दी है. उक्त परियोजना निर्माण कार्य 15वीं वित्त अंतर्गत बिहार चिकित्सा सेवा आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड पटना के द्वारा कराया जायेगा. निर्माण कार्य को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी है. इन सभी 07 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण में प्रति ईकाई 55 लाख की लागत से कुल 03 करोड़ 85 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. बताते चलें कि झाझा विधानसभा के गिद्धौर, लक्ष्मीपुर, झाझा प्रखंड के लोगों की मांगो को देखते हुए पूर्व मंत्री सह झाझा विधायक दामोदर रावत सार्थक प्रयासग्कर रहे थे. जदयू गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने बताया कि गिद्धौर प्रखंड की कोल्हुआ पंचायत के धोबघट, रतनपुर पंचायत के कैराकादो, झाझा प्रखंड की जामूखरैया पंचायत के एकडारा, करहरा पंचायत में आस्ता, टेलवा पंचायत के टेलवा बाजार गांव , लक्ष्मीपुर प्रखंड के दिग्घी पंचायत के दिग्घी गांव, मड़ैया पंचायत के नवकाडीह गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का नव निर्माण होगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की और तीन करोड़ पचासी लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. वहीं प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में झाझा विधानसभा प्रगति के पथ पर है. जदयू नेता शैलेन्द्र कुमार, पंकज सिंह, जयनंदन सिंह, राजेन्द्र रावत, दिनेश मंडल, अजित कुमार, अशोक केशरी, राजेन्द्र रावत, राज किशोर सिंह, निरंजन मंडल, अजय ठाकुर, शिवेंदु कुमार, विक्की कुमार, सूरज कुमार प्रताप सहित कई बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों ने झाझा विधायक दामोदर रावत को इस प्रयास को फलीभूत करने के लिए उन्हें साधुवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें