22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज में प्रेम, दया व क्षमा की आवश्यकता- एस संघराय

प्रखंड क्षेत्र के यक्षाराज स्थान स्थित संत जोसफ विद्यालय व बीच बाजार में अवस्थित चर्च में ईसाई श्रद्धालुओं द्वारा धूमधाम से प्रभु यीशु का जन्मदिवस मनाया गया

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के यक्षाराज स्थान स्थित संत जोसफ विद्यालय व बीच बाजार में अवस्थित चर्च में ईसाई श्रद्धालुओं द्वारा धूमधाम से प्रभु यीशु का जन्म दिवस मनाया गया. इस दौरान भिन्न-भिन्न जगह से आए लोगों ने विशेष चर्च में पूजा किया एवं भगवान यीशु की प्रार्थना की. इस दौरान दोनों जगह के चर्च को सुंदर ढंग से सजाया गया था. संत जोसेफ फादर एस संघराय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु यीशु संदेश देता है कि आपसी प्रेम, दया, क्षमा जैसा समाज में फैलने वाले की आवश्यकता है. प्रभु यीशु के जीवनी पर कहा कि प्रभु के सामने बहुत मुसीबत आए. पर वह घबराएं नहीं. इसी तरह से समाज में अच्छे कार्य के लिए बहुत-सी परेशानी आएंगे. इससे घबराना नहीं चाहिए. प्रार्थना के दौरान दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे.

धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस

खैरा. प्रखंड क्षेत्र के शोखो मिशन में बुधवार को क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया. इस दौरान ईसाई समुदाय के लोगों ने पवित्र बाइबल का पाठ किया, यीशु मसीह की प्रार्थना की तथा उनको याद किया. इस दौरान मिशन के बच्चों के बीच विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था. फादर जेम्स ने इस दौरान यीशु मसीह के कृत्यों और कर्मों पर प्रकाश डाला. मौके पर मिशन सहित आसपास के ग्रामीण इलाके के लोगों ने भी इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

जन्म के बाद प्रभु यीशु की हुई प्रार्थना

चकाई. बुधवार को प्रखंड के सभी गिरिजाघरों में ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. बामदह स्थित सीएनआई चर्च में इस मौके भव्य आयोजन किया गया. चर्च को दुल्हन की तरह सजाया गया तथा सैकड़ों की संख्या में ईसाई समुदाय के लोगों ने चर्च में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. चर्च में फादर द्वारा दिन के 12 बजे के करीब गिरिजा प्रार्थना सभा प्रारंभ की गयी, जो लगभग एक बजे तक चला. इसके उपरांत अपने व्याख्यान में फादर ने यीशु मसीह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का दिन परमेश्वर हमें एक नया जीवन दिया है. बालक यीशु के रूप में इसलिए हम भी यीशु को सच्चे मन से ग्रहण करते हुए उनके बताये गये रास्ते पर चलकर उनके दिए गये विचार का अनुशरण करें. उन्होंने आगे कहा कि यीशु हमें प्यार, करुणा एवं मानवता का संदेश दिया है. उन्होंने किसी भी जीव से नफ़रत नहीं करने को कहा है. चर्च के सचिव जेसन हैंब्रम ने कहा कि प्रार्थना सभा के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. 26 दिसंबर को चर्च मैदान में खेलकूद का आयोजन चर्च कमेटी की देखरेख में आयोजित होगा. इसके अलावे भलुवा, चकाई, पेटार पहरी, गदहरा सहित सभी सभी गिरिजाघरों में धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया. मौके पर जेसन हेंब्रम, कोषाध्यक्ष सरला जेस्मिन मुर्मू, विजय बेसरा, लूसी रहेल मरांडी, नेनसी हैंबरम, एल सी मुर्मू, सुलेमान हैंबरम, डॉक्टर शेमुवल मुर्मू,बिनोद किस्कू, जीवन चाँद, अमित हैंबरम, सागर बेसरा, मिथलेश बेसरा, रोहित बेसरा, सुधांशु बेसरा, अनिल बेसरा, विमल हासदा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें