13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगन में तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं, करें पूजा

जिले के अमरथ गांव में सहयोग साधना के बैनर तले महिला समाजसेवी पैनल अधिवक्ता साधना सिंह ने दर्जनों महिलाओं और युवतियों के साथ बुधवार को तुलसी पूजन दिवस मनाया.

जमुई. जिले के अमरथ गांव में सहयोग साधना के बैनर तले महिला समाजसेवी पैनल अधिवक्ता साधना सिंह ने दर्जनों महिलाओं और युवतियों के साथ बुधवार को तुलसी पूजन दिवस मनाया. जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य साधना सिंह ने बताया कि हम सभी महिलाएं कई वर्षों से यहां कार्यक्रम कर तुलसी पूजन दिवस महोत्सव के रूप में मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को यह समझना होगा कि व्यर्थ की चीजों पर धन और समय बर्बाद करने के बजाय आज के दिन एक तुलसी का पौधा अपने घर लगाये और उसकी पूजा करे. तुलसी का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर है और यह ऑक्सीजन जैसे जीवनदायिनी हवा को हर समय उत्सर्जित करता है जो मनुष्य के एक अच्छे स्वास्थ्य और जीवन के लिए अति आवश्यक हैं. कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं ने पूजन के बाद हवन कर विश्व कल्याण की कामना की. मौके पर अम्पा देवी, किरण देवी, मंजू देवी, मुन्नी देवी, संगीता देवी, इंदु देवी, पूनम देवी, पूर्णि देवी एवं अनिल पांडे मनीष आदि मौजूद रहे.

विहिप ने मनाया तुलसी पूजन दिवस

जमुई. जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार में बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों ने श्रद्धापूर्वक तुलसी पूजन दिवस मनाया. मौके पर उपस्थित विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर गुप्ता ने कहा कि देश भर में 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है. विहिप के जिला सह मंत्री उपेंद्र शर्मा ने कहा कि तुलसी महत्वपूर्ण औषधि है. पूर्व में सभी हिन्दू परिवार के घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगा रहता था. लेकिन आज हमलोग अपनी संस्कृति और पद्धति को भूलते जा रहे हैं. यह संस्कृति और पद्धति हमारे आने वाली पीढ़ी को समर्पित करते हुये तुलसी पूजन का कार्यक्रम किया गया. बजरंग दल के जिला संयोजक राजा केसरी ने कहा कि तुलसी पौधा हमारे घरों में अगर हो तो हमारे घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होता है इसीलिए हम सभी हिंदुओं को आज के दिन तुलसी पूजन करना चाहिए. मौके पर आयुष कुमार, संजीव कुमार, छोटू कुमार, नंदकिशोर कुमार, अभिषेक कुमार, बिट्टू कुमार, प्रिंस कुमार तथा पुरुषोत्तम कुमार सहित विश्व हिन्दू परिषद के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें