24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामुदायिक पुलिसिंग फुटबॉल प्रतियोगिता आज से

सामुदायिक पुलिसिंग फुटबॉल प्रतियोगिता आज से

गढ़वा. गढ़वा पुलिस की ओर से सामुदायिक पुलिसिंग फुटबॉल प्रतियोगिता 26 दिसंबर से गढ़वा स्टेडियम में आयोजित की गयी है. इस प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिलाओं की टीम मैच खेलेगी. पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि सभी थाना क्षेत्र से एक-एक टीम का चयन किया जायेगा. प्रत्येक थाना क्षेत्र की टीम का एक दूसरी टीम के साथ मैच होगा. विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से पुलिस और युवा वर्ग में बेहतर समन्वय स्थापित होगा. मैच के माध्यम से लोगों को डायन बिसाही, साइबर क्राइम, बाल विवाह ट्रैफिक से संबंधित मामलों में लोगों को जागरूक किया जायेगा. किस दिन किनका मैच : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 26 दिसंबर को बरडीहा थाना बनाम रमकंडा थाना, हरिहरपुर ओपी बनाम मेराल थाना, नगर ऊंटरी थाना बनाम पुलिस लाइन गढ़वा, खरौंधी थाना बनाम डंडा थाना, 27 दिसंबर को भंडरिया थाना बनाम केतार थाना, रंका थाना बनाम भवनाथपुर थाना, गढ़वा थाना बनाम कांडी थाना, रमना थाना बनाम धुरकी थाना, चिनिया थाना बनाम बरगर थाना के टीम के बीच मैच खेला जायेगा. ड्रेस एवं जूते की है व्यवस्था : एसपी ने बताया कि सभी टीम के खिलाड़ियों के लिए ड्रेस एवं जूते की व्यवस्था की गयी है. सभी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा. खेल के दौरान प्राथमिक उपचार की व्यवस्था आयोजन समिति ने की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें