22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने चंदवारा में चलाया संविधान रक्षक अभियान

जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बुधवार को प्रखंड के तितिरचांच आंबेडकर चौक में संविधान रक्षक अभियान का आयोजन किया गया़

चंदवारा. जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बुधवार को प्रखंड के तितिरचांच आंबेडकर चौक में संविधान रक्षक अभियान का आयोजन किया गया़ अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद वर्णवाल ने की. मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर का देश में बहुत बड़ा योगदान है. आज देश की तमाम संरचनाएं उनके बने हुए भारतीय संविधान पर आधारित है, लेकिन जिस तरह देश में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बार-बार बाबा साहब का अपमान किया जा रहा है इससे पता चलता है देश का संविधान खतरे में है. हाल के दिनों में केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा बाबा साहब के ऊपर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया था, जो घोर निंदनीय है़ जिला उपाध्यक्ष सह संविधान रक्षक अभियान प्रभारी चंद्रभूषण साव ने कहा कि जिस तरह देश में संविधान के साथ किया जा रहा है, वह एक गंभीर विषय है. इस पर लोगों को सोचने की आवश्यकता है़ प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद वर्णवाल ने कहा कि बाबा साहब केवल एक वर्ग के लिए भगवान नहीं, बल्कि सभी वर्ग के लिए पूजनीय है़ कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष नागेश्वर राम, संजय दास, संतोष कुशवाहा, अनिल दास, खुर्शीद आलम, उमाशंकर रविदास, पप्पू दास ने भी संबोधित किया़ इस अवसर पर बनवारी, संजय कुमार, प्रकाश दास, मनोज दास, रविशंकर दास, राजू दास, तुलसीदास नारायण, केशव राम, दीक्षा राम, सुनील दास, मुंशी दास, राजेश दास, दयाल रजक, भुवनेश्वर रजक, महेंद्र पांडेय, राम लखन पासवान, संजय कुमार रवानी, मुरलीधर दास, नागेश्वर दास, कृष्ण कुमार दास, रूपेश कुमार, निरंजन, विशेश्वर कुमार, राजेंद्र राणा, मनीष कुमार, मधु राणा सहित कई लोग मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें