22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभु का अनुसरण करने वाले कभी अंधकार में नहीं भटकते : बिशप बरवा

जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया क्रिसमस पर्व, विशेष मिस्सा अनुष्ठान किया गया

सिमडेगा. सिमडेगा धर्मप्रांत के मुख्यालय समेत विभिन्न क्षेत्रों में क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. मौके पर विभिन्न चर्चों में पुरोहितों की अगुवाई में विशेष मिस्सा अनुष्ठान किया गया. सिमडेगा सामटोली स्थित संत अन्ना महागिरजाघर में मंगलवार को जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप बिंसेंट बरवा की अगुवाई में विशेष मिस्सा अनुष्ठान किया गया. मिस्सा अनुष्ठान में बिशप स्वामी का सहयोग वीजी सह पल्ली पुरोहित फादर इग्नासियुस टेटे, फादर पीयूष खलखो, फादर ब्रुनो टोप्पो, फादर एडमोन बाड़ा, फादर सुनील सुरीन, फादर किशोर लकड़ा आदि ने सहयोग किया. बिशप बरवा ने चरनी में आशीष जल का छिड़काव कर सभी धर्म विधि संपन्न कराया. युवा संघ द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति की गयी. मौके पर बिशप समेत उपस्थित सभी विश्वासियों ने बालक यीशु का चुंबन किया. धर्मविधि के बाद उपस्थित धर्मावलंबियों ने एक-दूसरे को क्रिसमस पर्व की बधाई दी. बिशप बरवा ने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म मनुष्य को ईश्वर से जोड़ने के लिए हुआ. प्रभु का अनुसरण करने वाले कभी अंधकार में नहीं भटकते, बल्कि उन्हें जीवन की ज्योति मिलती है. प्रभु यीशु का जन्म दुनिया को प्रेम, शांति, एकता, भाईचारा, दया, क्षमा, मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है. उन्होंने कहा कि ख्रीस्त जयंती समारोह सिर्फ धार्मिक रीति-रिवाज, खान-पान, नाच-गान तक ही सीमित न रहें, बल्कि वैसे सद्गुणों का भी विकास हो, जिससे समस्त मानव समाज का कल्याण हो सके. बिशप बरवा ने कहा कि क्रिसमस ईश्वर की स्तुति करने का निमंत्रण देता है. सभी लोग मिल-जुल कर आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ ख्रीस्त पर्व को मनायें. ईश्वर के प्रेम को अपने जीवन में अपना कर दूसरों को बांटे. कहा कि हमें सामाजिक न्याय व शांति को बढ़ावा देने के लिए आगे आना होगा. बुधवार को अहले सुबह गिरजाघरों में प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां मनाने के लिए विशेष मिस्सा अनुष्ठान किया गया. इस विशेष मिस्सा अनुष्ठान के दौरान चर्च में काफी संख्या में ख्रीस्त विश्वासी मौजुद थे. इस दौरान वीजी सह पल्ली पुरोहित फादर इग्नासियुस टेटे की अगुवाई में मिस्सा अनुष्ठान संपन्न हुआ. फादर इग्नासियुस टेटे ने कहा कि प्रभु यीशु ने स्वयं कष्ट सह कर अपने जुझारूपन से लोगों को बुराइयों से लड़ने व सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरणा दी. क्रिसमस नये जीवन की शुरुआत है तथा प्रभु यीशु का जन्म आशा का सबसे मजबूत संदेश है. क्रिसमस संपूर्ण विश्व के लिए एक नये जीवन की शुरुआत है. यह हमें स्मरण दिलाता है कि क्रिसमस का मौलिक सत्य यह है कि ईश्वर सदैव हमारे साथ हैं. दूसरी मिस्सा पूजा सुबह नौ बजे की गयी. पर्व को लेकर चर्चों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था तथा चरनी भी सजायी गयी थी. मौके पर काफी संख्या में मसीही धर्मावलंबी उपस्थिति थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में काथलिक सभा, महिला संघ, युवा संघ के अलावा अन्य समितियों ने अहम भूमिका निभायी.

प्रभु यीशु के संदेश समाज के लिए प्रेरक : विधायक

बानो. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया के आवास पर क्रिसमस मिलन समारोह हुआ. समारोह का उद्घाटन केक काट कर किया गया. इसमें तोरपा विधानसभा क्षेत्र समेत खूंटी और सिमडेगा जिले के इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता शामिल हुए. विधायक ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने समाज को प्रेम, करुणा, क्षमा व समानता का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि क्रिसमस पर्व सद्भाव, प्रेम व आशा का प्रतीक है. क्रिसमस का यह बड़ा दिन प्रभु यीशु मसीह का जन्म की खुशी में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु के संदेश हमेशा समाज के लिए प्रेरक व अनुकरणीय रहेगा. कार्यक्रम में झामुमो खूंटी जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद, झामुमो जिला सचिव शफीक खान, सोशल मीडिया प्रभारी राहुल केशरी, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन, मकसूद खान, भोला लाल, विदेशिया बड़ाइक, मनीर खान आदि उपस्थित थे.

गिरजाघरों में की गयी मिस्सा पूजा व अराधना

बानो. बानो व लचरागढ़ में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया. मौके पर विभिन्न गिरजाघरों में विशेष मिस्सा पूजा व विनती अराधना की गयी. लचरागढ़ आरसी चर्च में फादर डीन एरिक जोसेफ कुल्लू की अगुवाई में मिस्सा बलिदान चढ़ाया गया. मौके पर उन्होंने ने कहा कि प्रभु यीशु मुक्तिदाता हैं. प्रभु यीशु मानव कल्याण के लिए धरती पर आये और मानव जाति का कल्याण किया. कहा कि हम विश्व शांति के लिए प्रार्थना करें. लोगों में प्रेम, दया व परोपकार बना रहे, ताकि समाज में सुख-शांति स्थापित रहें. मौके पर विभिन्न मंडली द्वारा कई धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. मौके पर मुख्य रूप से सिस्टर सुषमा तिग्गा, सिस्टर रेशमा डुंगडुंग, ब्रदर बेंजामिन समद, ब्रदर आरोग्यम, क्लमेंटे टेटे, फादर अलबिनुस, अलबिनुस लुगून, त्योफिल डांग, शिलानंद बागे, सिस्टर शशि समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इधर, बानो प्रखंड के आरसी मिशन चर्च साहूबेड़ा में क्रिसमस पर्व मनाया गया. मिस्सा अनुष्ठान फादर विमल जोजो द्वारा किया गया. मौके पर सुशील कंडूलना, सचिव दोमनिक किड़ो, सभा नेत्री निर्मला होरो, युवा संघ अध्यक्ष सामुएल तोपनो, कामिल डांग, मरसेल भेंगरा, जयमसीह बडिंग, मुखिया सुसाना जड़िया आदि उपस्थित थे. मिस्सा गीत का संचालन अलविसिया भेंगरा की अगुवाई में किया गया. संत फ्रांसिस जेवियर चर्च जीतूटोली में पल्ली पुरोहित फादर राजेश केरकेट्टा ने मिस्सा पूजा करायी. मौके पर फादर अजीत केरकेट्टा, फादर जोसेफ टेटे, फादर अरविंद खाखा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें