13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चर्च में प्रार्थना करने गये परिवार के घर से आठ लाख की चोरी

चर्च में प्रार्थना करने गये परिवार के घर से आठ लाख की चोरी

भरनो. भरनो प्रखंड के लेकोटोली निवासी आशीष बाड़ा के घर में बुधवार को दिन-दहाड़े अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर घर में रखे सोने के आभूषण व नकद उड़ा ले गये. जानकारी के अनुसार घर के सभी सदस्य क्रिसमस पर्व को लेकर 10 बजे सुबह बिलिवर्स चर्च गये थे, जब वे पांच बजे घर लौटे, तो देखा की घर के ग्रिल नीचे से खींच कर छेद कर दिया गया है. जब घर के अंदर घुस कर देखा, तो सभी स्तब्ध रह गये. क्योंकि घर के अंदर ट्रंक गोदरेज का गेट खुला था. दो सोने की चेन, दो सोने के झुमके, सोने के टॉप्स, 10 हजार नकद, एक डीएसएलआर कैमरा गायब था. इन सभी की कीमत लगभग आठ लाख आंकी जा रही है. घर के सदस्यों ने बताया कि आशीष उत्तराखंड में जॉब करते हैं. घर में मां मिचौल लियानी बाड़ा और एक बेटी रहती है. पर्व मनाने के लिए दामाद दीपक व एक बेटी आयी हुई है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. थाना प्रभारी कंचन प्रजापति घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गये हैं.

सड़क हादसे में वृद्ध की मौत

सिसई. प्रखंड के नेशनल हाइवे- 43 पर डड़हा गांव के समीप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हुई है. घटनास्थल पर पहुंच कर सिसई थाना की पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. साथ ही शव की पहचानी के लिए कई लोगों से पूछताछ की. बताया जा रहा है वृद्ध सड़क पर जा रहा था, तभी एक गाड़ी उसे जोरदार टक्कर मार दी.

दो बाइक की टक्कर में दो घायल

गुमला. सिलम में दो बाइक की भिड़ंत में दो लोग घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में लक्ष्मण नगर निवासी लालजीत प्रसाद (40) व एक अज्ञात हैं, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. घायल लालजीत प्रसाद ने बताया कि दूसरी बाइक सवार द्वारा सिलम के समीप पीछे से धक्का मारने से वे दोनों घायल हो गये.

टेंपो पलटने से बच्ची की मौत, पांच लोग घायल

सिसई. सिसई थाना के ओलमुंडा गांव के समीप टेंपो पलटने से आमकुली निवासी विजय लोहरा की बेटी अंजनी कुमारी (9) की मौत हो गयी. वहीं टेंपो में सवार होलिका कुमारी (9), विष्णु कुमार (4), सुनीता देवी (35), अर्जुन लोहरा (6) व घुरन लोहरा (35) घायल हो गये. घायलों का प्राथमिक इलाज रेफरल अस्पताल सिसई में होने के बाद सभी को सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया, जहां इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के क्रम में अंजनी कुमारी की मौत हो गयी. घटना के संबंध में विजय लोहरा ने बताया कि वे सभी परिवार के लोग घर का टेंपो में सवार होकर ओलमुंडा स्थित अपने रिश्तेदार के यहां क्रिसमस पर्व मनाने गये थे. क्रिसमस पर्व मना कर अपने घर आमकुली लौटने के क्रम में ओलमुंडा ढलान के समीप टेंपो अनियंत्रित होकर पलटने से सभी घायल हो गये. वहीं अंजनी कुमारी की मौत हो गयी.

बाइक से गिर कर दो युवक घायल

घाघरा. थाना क्षेत्र के चुमनू मोड़ के समीप बाइक से गिर कर दो युवक घायल हो गये. घायलों में तारागुटू निवासी सुजीत उरांव व बेल्हाटोली निवासी रोहित उरांव शामिल हैं. दोनों घायलों को ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया.

कुआं में गिरने से वृद्ध महिला की मौत

गुमला. डुमरडीह कोरांबी टोंगरी निवासी चीमा उरांव की पत्नी मंगरी देवी (60) की मौत बुधवार की सुबह नहाने के क्रम में कुआं में गिरने से हो गयी. घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी होने पर घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मंगरी देवी अपने घर से कुछ दूर स्थित कुआं में नहाने गयी थी. इस दौरान पानी भरने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह कुआं में जा गिरी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें