बक्सर. जिले की अलग-अलग जगहों पर विभिन्न संगठनों की ओर से पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी व काशी हिंदू विवि के संस्थापक सदस्य मदन मोहन मालवीय की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती समारोह मनायी गयी, जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार पांडे ने की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय शिक्षा जगत के आधुनिक योद्धा थे जिन्होंने कई शिक्षण संस्थाएं उस युग में खोलकर युवाओं के लिए शिक्षा का दरवाजा खोल दिये. इस मौके पर डॉ प्रमोद ओझा , संजय कुमार दुबे त्रिजोगी मिश्रा समेत कई लोग उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय अहिरौली में सुशासन दिवस के अवसर पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाने के लिए एक बैठक आहूत की, जिसकी अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने की. संचालन निर्भय राय ने किया.
पूर्व विधान परिषद राधा मोहन शर्मा ने जनसंघ काल से और आज भारतीय जनता पार्टी तक के कार्यकाल में स्व. अटल जी के योगदान को एक-एक कर सभी के सामने रखा और कहा कि वैसे युग पुरुष अब मिलना संभव नहीं है. उनके आदर्शों को अपना कर ही एक स्वस्थ समाज और राष्ट्र का निर्माण संभव है. इस मौके पर रामकुमार सिंह, राजवंश सिंह, राणा प्रताप सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष, बैकुंठ नाथ शर्मा, प्रदीप दुबे, विनोद चौधरी, शेषनाथ पाठक, हिमांशु चतुर्वेदी, राजेंद्र सिंह, शिवजी खेमका समेत कई लोग उपस्थित थे. वही सामाजिक साहित्य का संस्कृतीक संस्थान सहयोग के तत्वावधान में भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर संस्थान के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा के अध्यक्षता में बसांव मठिया के प्रांगण में आयोजित किया गया. जयंती के अवसर पर सुंदर स्मारिका का विमोचन किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन श्री श्री 108 श्री अचयुत प्रपानाचार्य माहाराज, मुख्य अतिथि संत जोन सेकेंडरी स्कूल ग्रुप डुमरांव निदेशक डॉ रमेश सिंह, वशिष्ठ अतिथि सदर विधायक संजय तिवारी, भाजपा नेता राजीव उपाध्याय, दंत चिकित्सक डॉ एके सिंह, डॉ एसन उपाध्याय, वर्षा पांडे, डॉ पीके पांडे, डॉ एडी उपाध्याय ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित करके किया. संस्थान के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा अध्यक्ष संबोधन में कहा कि विगत वर्ष 2013 से ही अनवरत महाराना कि जयंती मनायी जा रही है. बसांव पीठाधीश्वर ने इस पुनित कार्य के लिए अपना साधुवाद दिया. वर्षा पांडे ने कहा कि इस धरती पर महामाना का व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अमिट छाप बन कर रह गया है. कार्यक्रम में बबलू तिवारी, गोपाल जी सिंह सम्राट, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, अजय मिश्रा, अखिलेश पांडे, विजय कुमार पाठक, डॉ प्रदीप पाठक, हरिशंकर दुबे, शिव बहादुर पांडे शामिल रहे.
पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती मनायी गयी
नावानगर. प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय गांव में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता सह पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने की. कार्यक्रम में भाजपा नेता समेत उपस्थित लोगों द्वारा उनके तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. मौके पर बंटी सिंह राजपूत, राहुल कुमार सिंह, दिनेश प्रसाद, सरल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है