19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ नाबालिग समेत दो बदमाश गिरफ्तार

नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड के पास से वाहन चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी

आरा.

नवादा थाना पुलिस ने नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड के पास से वाहन चेकिंग के दौरान हथियार सहित नाबालिग समेत दो को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक कारतूस, एक लोडेड मैगजीन एवं एक बाइक बरामद हुई. गिरफ्तार आरोपित नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड बिजली ऑफिस कॉलोनी निवासी आयुष कुमार गुप्ता एवं एक अन्य नाबालिग शामिल हैं. बताया जाता है कि नवादा थाना में कार्यरत प्रशिक्षु दारोगा दीपक कुमार-टू मंगलवार की रात्रि गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान वह गोढ़ना रोड में स्थित एक पैलेस के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे. तभी गोढ़ना रोड के पास एक बाइक पर सवार दो लड़के काफी तेजी से उन लोगों की तरफ आ रहे थे. जब पुलिस के द्वारा उन्हें रुकने के लिए कहा गया, तभी वे दोनों बाइक लेकर भागने की कोशिश करने लगे. तभी गश्ती ड्यूटी कर रहे प्रशिक्षु दारोगा दीपक कुमार-टू एवं उनके साथ रहे अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से दौड़कर उन्हें गिरफ्तार कर किया गया. इसके बाद पुलिस उन्हें थाने लाया गया.बता दें कि वर्ष 2023 में गिरफ्तार आरोपित आयुष कुमार गुप्ता के पिता सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य दीपक कुमार साह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जबकि वर्ष 2024 में 25 मार्च को उसी विवाद को लेकर आयुष कुमार गुप्ता पर भी जान मारने की नीयत से गोलीबारी की गयी थी. हालांकि वह उसे समय वह बाल-बाल बच गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें