24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीनियर एडवोकेट का निधन, अधिवक्ताओं ने रखा मौन

सीनियर एडवोकेट का निधन, अधिवक्ताओं ने रखा मौन

जिला व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता वरूण जायसवाल के निधन को लेकर बुधवार को जिला विधिज्ञ संघ सहित अन्य अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त किया. जिला लोक अभियोजक सत्यनारायण प्रसाद साह ने सभी अधिवक्ताओं से अपील की थी कि दिवंगत के प्रति अपनी संवेदन प्रकट करने और आत्मा की शांति के लिए कुछ पलों के लिए मौन धारण करें. अधिवक्ता ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि मंगलवार को दिवंगत अधिवक्ता के भाई कमल जयसवाल द्वारा फोन कर इसकी जानकारी दी गयी थी. विशेष अभियान के तहत 3 गिरफ्तार, 231 वारंट निष्पादित जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में गिरफ्तार किये गये तीन अभियुक्तों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मद्य निषेध अधिनियम के तहत इस दौरान 1250 लीटर देसी शराब और कुल 18 किलो गांजा की बरामदगी की गयी है. गिरफ्तार किये गये आरोपितों के पास से एक मिनी हाइवा, देसी अग्नेयास्त्र, कारतूस और दो मोटरसाइकिल की बरामदगी की गयी. अभियान के दौरान 216 जामनती, 8 गैर जमानती और 7 कुर्की वारंट का निष्पादन किया गया. यातायात नियमों के उल्लंघनकारियों से कुल एक लाख 26 हजार रुपये बतौर फाइन की वसूली की गयी. नर्स क्वार्टर के घर लाखों की चोरी के आरोपित को रिमांड पर लेगी पुलिस बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज स्थित नर्स क्वार्टर में एक नर्स के घर से हुई लाखों की चोरी मामले में गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस रिमांड पर लेगी. बता दें कि 21 जुलाई 2024 को हुर्ठ चोरी मामले में विगत 17 दिसंबर को मायागंज के ही रहने वाले अुर्जन उर्फ बाेंगा पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. हालांकि इस दौरान पुलिस चोरी हुए सामानों की बरामदगी नहीं कर सकी थी. इसी को लेकर बरारी थाना के अनुसंधानकर्ता ने आरोपित को रिमांड करने के लिए कोर्ट में अर्जी भी दी है. हालांकि आगामी एक सप्ताह तक कोर्ट बंद रहने की वजह से अभी तक रिमांड की अर्जी को स्वीकृति नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें