22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्य कन्या प्लस टू स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए हुआ साक्षात्कार

आर्य कन्या प्लस टू स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए हुआ साक्षात्कार

खगड़िया. जिला मुख्यालय स्थित प्लस टू आर्य कन्या उच्च विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बुधवार को अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया. स्कूल प्रबंध कमेटी के सचिव राज कुमार फोगला ने बताया कि स्कूल में 2200 से अधिक छात्राओं का नामांकन है, लेकिन शिक्षकों की कमी रहने के कारण पठन-पाठन प्रभावित हो रहा था. उन्होंने बताया कि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन का प्रकाशन किया गया था. अभ्यर्थियों के आवेदन पश्चात आपत्ति के बाद मेघा सूची का प्रकाशन 20 दिसंबर को किया गया था. पांच शिक्षकों के लिए 41 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था. स्कूल कमेटी द्वारा दो दिनों तक आवेदक का साक्षात्कार लिया गया. साक्षात्कार में 28 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. फोगला ने बताया कि स्कूल में अंग्रेजी, संस्कृत, संगीत, सामाजिक विज्ञान व विज्ञान विषयों के लिए एक-एक शिक्षकों को नियुक्ति किया जा रहा है. योग शिक्षकों को चयन कर विद्यालय में नियुक्त किया जायेगा. उन्होंने बताया कि स्वीकृति के बाद आर्य कन्या उच्च विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के पूर्व सचिव डॉ विद्यानंद दास, प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार, आर्य समाज के मंत्री शम्भू झा, सदस्य प्रदीप कुमार, अतुल कुमार, सीता देवी की उपस्थिति में नियुक्ति की प्रक्रिया अपनायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें