24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरसिन्हा चौक पर अज्ञात बदमाशों ने महिला को मारी गोली

थाना क्षेत्र के नरसिन्हा चौक पर घर जा रही एक महिला को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार घायल कर दिया, जिसके बाद घायल महिला को इलाज के लिए पीएचसी अस्पताल लाया गया

शिवाजीनगर. थाना क्षेत्र के नरसिन्हा चौक पर घर जा रही एक महिला को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार घायल कर दिया, जिसके बाद घायल महिला को इलाज के लिए पीएचसी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करते हुए महिला को गंभीर स्थिति देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया है. घायल महिला की पहचान भटौरा गांव के राम ठाकुर की पत्नी 26 वर्षीय रूबी कुमारी के रूप में हुआ है. घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलते ही शिवाजी नगर की पुलिस पीएचसी अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. अस्पताल के पास मौजूद लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल महिला रूबी कुमारी नरसिंहा चौक पर टेंपो से उतर कर भटौरा गांव जा रही थी. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने महिला के कमर से ऊपर पजड़े के पास गोली मार फरार हो गया. इधर, रेफर के बाद घायल महिला को एंबुलेंस से डीएमसीएच ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें