गुरारू. गुरारू में रेलवे ओवरब्रिज अभी तक फाइनल नहीं हुआ है. इसका निर्माण करने का समय पूरा हो गया है. रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण तय समय में पूरा नहीं होने से मार्ग पर चलने वाले लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. इस ओवरब्रिज को दिसंबर 2024 तक पूरा करना था, लेकिन तय अवधि हो जाने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है, जिससे लोग परेशान हैं. इसी दिसंबर माह में इसका निर्माण पूरा करने की डेटलाइन थी. यह माह खत्म होने में मुश्किल से पांच दिन बाकी है. अभी एक स्लैब की ढलाई होनी बाकी है. अप्रोच रोड भी पूरी तरह से कंप्लीट नहीं हुआ है. बताया जा रहा था कि नये वर्ष में गुरारू के लोगों को रेल ओवर ब्रिज का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा. गुरारू स्टेट हाइवे 69 पर रौना रेलवे फाटक पर इस रेल ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. रेलवे द्वारा गुरारू-इस्माइलपुर के बीच इस रेलवे फाटक को दिसंबर माह में बंद करने का नोटिस भी जारी किय गया है. फिलहाल आरओबी का निर्माण पूरा नहीं होने से लोगों को रेलवे फाटक पर भीषण जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. यह अहियापुर – गुरारू मार्ग है, जिसमें हमेशा लोगों व वाहनों की आवाजाही रहती है. प्रतिदिन ट्रेन गुजरते समय रेलवे फाटक बंद होने से लगभग आधा घंटा दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है.
निर्माण में देरी होने से लोगों में आक्रोश
स्थानीय गुंजन मिश्रा व मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से लोगों को काफी आक्रोश है. गुरारू रेलवे ओवरब्रिज को दिसंबर 2024 तक पूरा करना था, लेकिन तय अवधि से हो जाने के बाद भी अब तक पूरा नहीं हो पाया है, जिससे लोग परेशान है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों से शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. रफीगंज में आरओबी का निर्माण कब का पूरा हो चुका है, लेकिन यहां का काम काफी धीमी गति से चल रहा है.
क्या कहते हैं सीनियर सेक्शन इंजीनियर
सीनियर सेक्शन इंजीनियर विपुल कुमार ने बताया कि बहुत जल्द इस आरओबी का निर्माण पूरा होगा. कुछ तकनीकी अड़चन है, इसका निराकरण किया जा रहा है. यह मामला वरीय अधिकारियों के संज्ञान में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है