21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: क्रिसमस पर शांति, भाईचारा तथा सुख-समृद्धि की हुई प्रार्थना

Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले में क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया. नृत्य, गीत व प्रार्थना सभा में लोगों की भागीदारी दिखी. पूरे दिन लोगों ने जमकर मस्ती की.

Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले में मंगलवार की रात व बुधवार की सुबह गिरजाघरों में प्रभु यीशु के जन्म व क्रिसमस पर्व को लेकर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. गिरजाघरों में प्रार्थना सभा व नाच-गाना के साथ घरों में भी क्रिसमस सोल्लास मना. घरों में क्रिसमस ट्री व सितारे लगाकर लोगों ने प्रभु यीशु के जन्म का जश्न मनाया. मंगलवार की रात व बुधवार की सुबह की प्रार्थना सभा में गिरजाघरों में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे. हमीरपुर कैथोलिक धर्म प्रांत मुख्यालय में बड़ी संख्या में अनुयायियों की भीड़ जुटी. इस दौरान सांता क्लॉज के वेश में पहुंचे लोगों ने विभिन्न उपहार भी दिये. इस दौरान कैथोलिक धर्म प्रांत हमीरपुर मुख्य गिरजाघर में मंगलवार की रात एवं सुबह विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया.

प्रभु यीशु के जन्म की घोषणा के साथ शुरू हुई सामूहिक प्रार्थना

इससे पूर्व मंगलवार की रात को प्रभु यीशु के जन्म की घोषणा के साथ ही सामूहिक प्रार्थना एवं क्रिसमस की शुभकामना का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान राउरकेला के बड़े गिरजाघरों में झीरपानी, कोयलनगर, मरिया पहाड़ी, रेलवे कॉलोनी, शांति भवन, मधुसूदनपल्ली, बसंती कॉलोनी, छेंड कॉलोनी, सिविल टाउनशिप में अधिक भीड़ रही. इसी तरह वेदव्यास, कलुंगा, नुआगांव, लाठीकटा, जलदा, बंडामुंडा, बिसरा, बिरमित्रपुर, कुआरमुंडा, राजगांगपुर, कुसुमडेगी, केसरामाल, झुरमुर, बड़गांव, नुआगांव, हाथीबाड़ी, पुरनापानी, सुंदरगढ़ समेत कैथोलिक समुदाय से जुड़े बड़े गिरजाघरों के साथ छोटे गिरजाघरों में भी बड़ा दिन पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. मंगलवार की रात के अलावा बुधवार की सुबह भी लोग गिरजाघरों में पहुंचकर प्रार्थना सभा में शामिल हुए तथा एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी.

शांति, मैत्री, क्षमा व आनंद का संदेश दिया गया

दक्षिण राउरकेला के फर्टिलाइजर स्थित आसपास के गिरजाघरों में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. मसीही समाज के लोगों ने गिरजाघरों में जाकर प्रभु यीशु के जन्मदिन का जश्न मनाया. वहीं प्रार्थना सभा में शामिल होकर विश्व में शांति, भाईचारा तथा सुख-समृद्धि की कामना की. इसमे आइडीएल के निकटवर्ती नवकृष्णनगर स्थित जीइएल चर्च में पास्टर सुनील हेरेंज ने प्रवचन के माध्यम से शांति, मैत्री, क्षमा व आनंद का संदेश दिया. इस दौरान बीच-बीच में नाच-गान का दौर भी चलता रहा. इसी प्रकार दुआ का घर गिरजाघर में भी क्रिसमस का त्योहार सोल्लास मना. इसमे पास्टर आर पीटर की ओर से प्रभु यीशु की जीवनी पर प्रवचन दिया गया. इस दौरान नृत्य संगीत प्रतियोगिता भी हुई.

जलदा कैथोलिक चर्च में तीन हजार से अधिक अनुयायियों ने की प्रार्थना

दक्षिण राउरकेला अंचल के जलदा स्थित कैथोलिक चर्च में क्रिसमस पर तीन हजार से अधिक अनुयायियों ने प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया. यहां पर प्रभु यीशु के जन्मदिन को लेकर सुंदर चरनी भी बनायी गयी थी. पास्टर थॉमस लकड़ा ने बताया कि इस त्योहार को लेकर 24 दिसंबर की रात दस बजे से लेकर 1.30 बजे तक अनुयायियों ने आकर प्रार्थना की. वहीं 25 दिसंबर की सुबह सात बजे भी अनुयायियों ने यहां पर आकर प्रार्थना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें